यमुना प्राधिकरण

टप्‍पल में 160 हेक्‍टेयर में 1040 करोड़ खर्च कर विकसित किया जाएगा लॉजि‍स्टिक पार्क

Logistic Park will be developed in Tappal on 160 hectares by spending 1040 crores

Panchayat24 : यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 74वीं बोर्ड बैठक में एक और अहम निर्णय लिया गया। बोर्ड बैठक में टप्‍पल के पास एक लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने का फैसला लिया गया। इस पार्क को 1040 करोड़ रूपये खर्च कर तैयार किया जाएगा। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले इस पार्क को विकसित करने का प्रस्‍ताव बैठक में रखते ही इसे पास कर दिया गया।

प्राधिकरण द्वारा बोर्ड बैठक में टप्‍पल के पास जिस लॉजिस्टिक पार्क को विकसित किए जाने को हरी झंडी दी गई है उसकी डीपीआर डीलाइट कंपनी ने तैयार की है। बुधवार को इसे प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा गया। प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लगने के बाद इसे शासन से स्‍वीकृति के लिए भेजा जाएगा। शासन से स्‍वीकृति मिलने के बाद इस प्रोजेक्‍ट को सैद्धांतिक तौर पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button