ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनी पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, 5 हेक्‍टेयर जमीन कराई कब्‍जा मुक्‍त

Authority's bulldozer roared on illegal colony in Greater Noida, 5 hectares of land freed from encroachment

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। वीरवार को भी प्राधिकरण ने डूब क्षेत्र में बनाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए 5 हेक्‍टेयर जमीन को अवैध कब्‍जे से मुक्‍त कराया। प्राधिकरण ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि अवैध निर्माण पर हर हाल में कार्रवाई होगी। किसी भी कीमत पर डूब क्षेत्र और प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बनाए जा रहे अवैध निर्माण के टापू नूमा अवैध निर्माण को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। इन्‍हें गिराया जाएगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के अधिसूचित क्षेत्रों और डूब क्षेत्र में बडे पैमाने पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। यहां अवैध रूप से फार्म हाऊस और कॉलोनियां विकसित की जा रही है। पर्यावरण और औद्योेगिक विकास के रास्‍ते में यह अवैध निर्माण बड़ा बाधक है। वहीं, इन कॉलोनियों को बसाने वाले कॉलोनाइजर आम आदमी की गाढ़ी कमाई लूटकर फरार हो जाते हैं। अंत में जमीन खरीददारों को झेलना पड़ता है। प्राधिकरण लगातार लोगों से अपील करता रहा है कि इन कॉलोनियों में प्‍लॉट न खरीदें। लेकिन लोक लुभावने वायदों और भ्रमित प्रचार के चलते भूमाफिया और कॉलोनाइजर यहां अपना घर बसाने का सपना देखते है। परिणामस्‍वरूप जीवन भर परेशानियों से जूझना पड़ता है। अवैध निर्माण पर कार्रवाई की कड़ी में वीरवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तुगलपुर गांव के डूब क्षेत्र में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए वर्क सर्किल चार की टीम ने  हेक्‍टेयर जमीन को अवैध कब्‍जे से मुक्‍त कराया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्‍ठ प्रबंधक नागेन्‍द्र के अनुसार  सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है। वीरवार को वर्क सर्किल चार की टीम ने तुगलपुर के डूब क्षेत्र के खसरा नंबर-724 725 व 703 की लगभग पांच हेक्टेयर जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। उन्‍होंने बताया कि कुछ काॅलोनाइजर डूब क्षेत्र में कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे, जिसे प्राधिकरण ने गिरा दिया।

परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा ने प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र और डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होेंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सूत्रों की माने तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ऐसे अवैध निर्माणों को चिन्हित कर रहा है जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में स्थित हैं। 4 जून के बाद प्राधिकरण बुलडोजर की कार्रवाई में तेजी लाने की तैयारी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button