Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार सुबह शव मिलने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। मामला ईकोटेक-तृतीय कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, शुक्रवार सुबह जलपुरा गांव में स्थित प्राइमरी पाठशाला के पीछे गली में एक शव पड़ा देख हड़कम्प मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिसने शव को कब्जे में ले लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुशर मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।