एनसीआर / दिल्ली

यमुना में नहाने गए चार युवक डूबे, तीन के शव बरामद, चौथे की तलाश जारी

Four youths who went to bathe in Yamuna drowned, bodies of three recovered, search for fourth continues

Panchayat24 : यमुना नदी में चार युवकों के डूबने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बीते गुरूवार देर शाम का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी से तीन युवकों केशव बरामद कर लिए हैं। चौथे शव की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दिल्‍ली के बुराड़ी थाने का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी के लोनी बीते गुरूवार दोपहर चार युवक यमुना नदी में नहाने के लिए आए थे। देर रात तक घ्‍ज्ञर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की । पीडित परिजनों ने बुराड़ी थाने में शुक्रवार तड़के चारों युवकों के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने चारों युवकों की तलाश शुरू की। पुलिस को पता चला कि चारों युवक सोनिया विहार पुश्‍ता में नहाने के लिए आए थे। एक युवक निशानदेही पर पुलिस ने नदी के किनारे से उनकी बाइक बरामद की। पास में ही कुछ कपड़े भी बरामद किए है। पीडित पक्ष ने इन कपड़ों की भी पहचान लापता युवकों के रूप में की।  पुलिस ने तुरन्‍त नदी में तलाशी अभियान शुरू कराया। गोताखोरो ने तलाशी के दौरान तीन युवकों के शव नदी से बरामद कर लिए। चाथे युवक की तलाश की जा रही है। नदी में डूबे सभी युवक लगभग 15 से 20 साल के हैं।

Related Articles

Back to top button