कार्रवाई : ग्रेटर नोएडा प्राधिकण ने 40 करोड़ कीमत की जमीन को कॉलोनाइजरों के कब्जे से कराया अतिक्रमण मुक्त
Action: Greater Noida Authority got the land worth 40 crores free from encroachment from the possession of colonizers
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बुलडोजर शुक्रवार को जमकर गरजा। प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर सुनपुरा में अधिसूचित जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को गिरा दिया। लगभग 20 हजार वर्गमीटर जमीन पर कॉलोनाइजर अवैध तरीके से कब्जा करके कॉलोनी काट रहे थे। कब्जा मुक्त कराई गई इस जमीन की कीमत 40 करोड़ रूपये आंकी गई है। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि कि अतिक्रमण की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
क्या है पूरा मामला ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि सुनपुरा गांव की जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है। कालोनाइजर यहां की करीब 20 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कालोनी काट रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही शुक्रवार को परियोजना विभाग के वर्क सर्किल तीन के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम, प्रबंधक चरण सिंह, राजेश कुमार व अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दो जेसीबी द्वारा कई घंटों की कार्रवाई के बाद अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
अवैध कालोनी काटने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है कि दोबारा अवैध निर्माण करने की कोशिश की तो कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। एके अरोड़ा ने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सस्ते आशियाने की चाहत में कालोनाइजरों से जमीन खरीदने वालों को भी अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाने के लिए आगाह किया है।