हनी ट्रेप : हुस्न को हथियार बनाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह की 2 महिला सदस्यों सहित 6 लोग गिरफ्तार
Honey Trap: 6 people including 2 women members of the gang who used beauty as a weapon to dupe people have been arrested

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हनी ट्रेप में फंसाकर लोगों से धन की उगाही करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह हुस्न को हथियार बनाकर पहले लोगों को अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद ब्लैकमेल करके अपने मंसूबों को कामयाब बनाता था। पुलिस ने दो महिलाओं सहित गिरोह के कुल 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया हे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक स्कार्पियों अलग अलग पते के आधार कार्ड और 4 इनकम टैक्स कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके जेल भेज दिया है। मामला सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक शर्मा के अनुसार मुरादाबाद निवासी असादुर रहमान ने पुलिस को सूचना दी कि रिफा नामक एक महिला ने उसको कॉल करके ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर पी-3 गोल चक्कर के पास बुलाया था। असादुर रहमान अपने मित्र निजाम के साथ रिफा से मिलने पी-3 गोल चक्कर पर आया था। उन्हें आरोपियों के षडयंत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पीडित और उसके साथी के ग्रेटर नोएडा आने की सूचना रिफा ने गिरोह के दूसरे सदस्यों को सूचना दी। गिरोह के मास्टर माइंड को जब यह पता चला कि रिफा ने दो लोगों को अपने जाल में फसा लिया है तो पूर्व नियोजित योजना के अनुसार वह अपनी स्कार्पियो गाड़ी लेकर वहां पहुंचा। उसके साथ एक अन्य महिला संजना यादव, भूपेछ्र सिंह, फैजान और राहुल भी थे। सभी सेक्टर पी-3 गोलचक्कर के पास बने बस स्टॉप पर पहुंच गए। वहां पहुंचकर कुछ आरोपी असादुर रहमान की गाड़ी में सवार हो गए। इनमें रिफा और एक अन्य आरोपी भी शामिल थे। कुछ दूर चलने पर आरोपियों ने पीडित असादुर रहमान और उसके मित्र को गाड़ी में बंधक बना लिया। उनके साथ मारपीट एवं गाली गलौच की गई। आरोपियों ने उनसे पांच लाख रूपये की मांग की। रूपये नहीं देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। बदनामी के डर से पीडितों ने गाड़ी में रखे पचास हजार रूपये उन्हें दे दिए। इसके बाद आरोपियों को शेष रकम देने की बात कहकर छोड़ दिया गया।
नोएडा में भी एक व्यक्ति को हनी ट्रेप में फंसाया था
पीडित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर बुधवार को गिरोह के सरगना राज चौधरी, राहुल, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद, संजना यादव और रिफा को परी चौक गोल चक्कर के पास से गिरचफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब 20 दिन पहले भी सेक्टर-135 नोएडा मे एक फार्म हाउस के पास एक व्यक्ति से इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था।