अच्छी खबर : साहिबाबाद बस अड्डे का होगा कायाकल्प, नए बस टर्मिनल्स का भी होगा निर्माण, जानिए क्या है सरकार का प्लान ?
Good news: Sahibabad bus station will be renovated, new bus terminals will also be constructed, know what is the government's plan?

Panchayat 24 : गाजियाबाद जिले के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में परिवहन सेवाओं को और उन्नत व जनसुलभ बनाने की दिशा में काम कर रही है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) कार्ययोजनाओं को क्रियान्वित करना शुरू कर दिया है। सरकार नए बस टर्मिनल बनाएगी। पुराने बस अड्डों का नवीनीकरण कराएगी। साथ ही टर्मिनल कम कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण करेगी। इस क्रम में गाजियाबाद और साहिबाबाद के बस अड्डों को भी इसका लाभ मिलेगा।
12 बस टर्मिनलों का होगा निर्माण
यूपीएसआरटीसी द्वारा 12 बस टर्मिनल्स के निर्माण, नवीनीकरण तथा उन्हें कमर्शियल कॉम्पलेक्स के रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे आगरा, गोरखपुर, मीरजापुर, बुलंदशहर, गढ़ मुक्तेश्वर, मथुरा, कानपुर सेंट्रल व वाराणसी कैण्ट समेत कई नए टर्मिनल्स के निर्माण का काम शामिल है। पुराने बस अड्डों के कायाकल्प को गति मिलेगी।
5 हजार इलेक्ट्रिक बसें होंगी यूपीएसआरटसी के बेड़े में शामिल
उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण एवं यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों को यूपीएसआरटीसी के बेड़े में शामिल किए जाने के कार्य को भी गति प्रदान की जा रही है। इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए निविदा प्रक्रिया मार्च में ही जारी कर दी गई थी, मगर लोकसभा चुनावों के कारण निविदा प्रक्रिया लंबित हो गई थी जिसे अब दोबारा 14 जून से शुरू कर दिया जाएगा।
मथुरा में पुराने बस अड्डे का होगा नवीनीकरण
मथुरा में पुराने बस अड्डे के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सभी स्थानों पर नागरिक सुविधाओं के विकास के साथ ही इन्हें कमर्शियल स्पेसेस में कन्वर्ट कर इनके जरिए रेवेन्यू जेनरेशन के मॉडल पर भी फोकस किया जा रहा है। इससे न केवल यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा बल्कि यूपीएसआरटीसी की आय बढ़ने में भी मदद मिलेगी।
गाजियाबाद में साहिबाबाद बस अड्डा सहित 12 बस टर्मिल कम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का होगा निर्माण
यूपीएसआरटीसी ने 12 बस टर्मिनल कम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण व मेकओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में, आगरा के ईदगाह व ट्रांसपोर्ट नगर, गाजियााबाद के साहिबाबाद, गोरखपुर, मीरजापुर, बुलंदशहर, बरेली, गढ़ मुक्तेश्वर, अलीगढ़ के रसूलाबाद, वाराणसी कैण्ट, कानपुर सेंट्रल में 12 बस टर्मिनल कम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण शामिल है। यहां उल्लेखनीय है कि यह सभी कार्य उस विस्तृत कार्ययोजना का हिस्सा हैं जिसे मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में निर्मित किया गया था।
5 हजार आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों को भी बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू
यूपीएसआरटीसी द्वारा वर्तमान में 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, संचालन और रखरखाव की प्रक्रिया को लेकर निविदा प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गई है। 14 जून से ये प्रक्रिया शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सार्वजनिक परिवहन में क्रांति लाने की निगम की योजना के पहले चरण को चिह्नित करती है। राज्य के परिवहन नेटवर्क को विस्तारित करने की दीर्घकालिक रणनीति के तौर पर इन 5 हजार बसों के बेड़े को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है जो कि आगामी वर्षों में पूरा हो जाएगा।