सिस्टम की खुली कलई : चोरी की बाइक पर शहर में घूम रहे चोर, पीडित लगा रहा पुलिस से गुहार
चोरी की बाइक पर घूम रहे चोरों का कटा चालान
Panchayat24.com : पुलिस के आला अधिकारी भले ही अपराध नियंत्रण के बड़े-बड़े दावे कर रहे हो, लेकिन आम आदमी इसकी कुछ अलग ही तस्वीर बयां कर रहा है। इसके लिए पुलिस की कार्यशैली भी बहुत हद तक जिम्मेवार है। बाइक चोरी के एक मामले में पीडित पिछले एक सप्ताह से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है, वहीं चोरी हुई बाइक पर आरोपी शहर में बैखौफ घूम रहे है। इतना हीं नहीं क्षेत्र में पुलिस द्वारा चोरी की बाइक पर घूम रहे आरोपियों का चालान भी काटा जा चुका है। मामला ईकोटेक – प्रथम कोतवाली क्षेत्र का है।
मूलरूप से मेरठ के रोहटा रोड स्थित तेज विहार एंक्लेव निवासी यशवीर सिंह ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर-37 में रहता है। वह राजमिस्त्री का काम करता है। बीती 16 मई को वह पौवारी गांव में मजदूरी कर रहा था तभी 10 : 45 बजे उसकी बाइक गायब हो गई। पीडित ने तुरन्त पुलिस को मामले की सूचना दी। पीडित के अनुसार मामले में लिखित तहरीर देने पर भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पीडित का आरोप है कि पुलिस की तरफ से तहरीर की नकल भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। वहीं, आरोपी बेखौफ चोरी की बाइक से शहर में घूम रहे हैं। पीडित ने बताया कि बीती 20 मई को उसके मोबाइल पर एक मेसेज आया जिससे उसे पता चला कि उसकी बाइक का कासना क्षेत्र में ट्रेफिक पुलिस द्वारा बाइक पर तीन लोग सवार होने और बिना हेल्मेट बाइक चलाने के लिए चालान काटा गया है। पुलिस की कायशैली पर पीडित मायूस है।