उत्तर प्रदेश

दर्दनाक : बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई, 8 की मौत

Traumatic: Bolero truck full of processions collides, 8 killed

Panchayat24.com : शनिवार देर रात बारातियों से भरी एक बोलेरो कार सड़क किनारे खड़े ट्राला में जा घुसी। हादसे में बोलेरो सवार आठ बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकोंं में सात एक ही गांव के हैं। मामला सिद्धार्थनगर जिले का है। बता दें कि प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ खुद गंभीरता दिखा रहे हैं। उनके द्वारा शासन स्‍तर के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक कर रोडमैप बनाने के भी आदेश दिए हैं।

सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव निवासी गंगा गौड के बेटे की बारात शनिवार को शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के महुअवा गांव गई हुई थी। देर रात बारात से एक बोलेरो में चालक सहित 11 लोग वापस घर लौट रहे थे। जोगिया थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास पहुंचे ही बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्राला में घुस गई।

हादसे में महला गांव निवासी सचिन पाल (10), मुकेश पाल (35), लाला पासवान (26), शिवसागर यादव (18), रवि पासवान (19), पिंटू गुप्त (25) और चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी गौरव मौर्य पुत्र राम सहाय की मौत हो गई।

वहीं, महला गांव निवासी राम भरत पासवान उर्फ शिव (48), सुरेश उर्फ चीनक (40), विक्की पासवान (18), शुभम (20) घायल हो गए। पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। राम भरत व सुरेश उर्फ चीनक की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उपचार दौरान रामभरत की मौत हो गई। वहीं विक्की व शुभम का इलाज सिद्धार्थनगर मेडिकल काॅलेज में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button