होटल संचालक के नाबालिग बेटे के अपहरण की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
The news of kidnapping of hotel operator's minor son created a stir, police started investigation.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में एक होटल संचालक के नाबालिग बेटे के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया है। परिजनों से मिली सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना सीसीटीवी फुटेज में भी सवार हो गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्टया प्रतीत हो रहा है कि लड़का खुद अपनी मर्जी से कार में बैठकर गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। मामला सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक व्यक्ति होटल (ढाबा) चलाते हैं। बुधवार को उनका 15 वर्षीय बेटा होटल पर मौजूद था। पुलिस के अनुसार दोपहर लगभग 2:30 बजे एक स्कोडा कार वहां आकर रूकी। नाबालिग होटल से निकलकर कार के पास पहुंचा। नाबालिग कार में बैठ गया जिसके बाद कार वहां से चली गई। देर शाम तक नाबालिग के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। हर स्थान पर उसकी तलाश शुरू की। बाद में परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। परिजनों के अनुसार उनके बेटे का अपहरण हुआ है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
उक्त घटना की सूचना पर थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज आदि की जॉच की गयी । प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि लड़का स्वयं ही गाडी में बैठकर जाता नजर आ रहा है। थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा अन्य सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। घटना के सफल अनावरण के लिए टीमों का गठन कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
—– मीडिया सेल, गौतम बुद्ध नगर पुलिस