नोएडा जोन

कानफोडूू आवाज में डीजे बजाना पड़ गया भारी, खानी पड़ गई हवालात की हवा, डीजे जब्‍त

DJ had to play heavy in earfodu voice, had to eat the air of lock-up, the DJ confiscated

Panchayat24 : नोएडा पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने के शौकीनों पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्‍जे से 10 साउण्ड बाॅक्स, 03 एम्पलीफायर, 06 डीजे लाइट, एक जनरेटर गाड़ी के अन्दर, एक मिक्सचर गाने बदलने का व एक गाड़ी टाटा बरामद की हे। पुलिस ने सामान को जब्‍त कर टाटा गाड़ी को सीज कर दिया है। मामला सेक्‍टर -49 थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात होशियारपुर गांव के बारात घर में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। आसपास रहने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही थी। पुलिस को किसी ने इसी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना को सही पाया। पुलिस ने बिसख क्षेत्र के मिलक लच्‍छी गांव में रहने वाले तीन आरोपियोंअनुज कुमार, अमित और कपिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार किया गया चौथा आरोपी चांद खेरपुर गुर्जर का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button