श्रीकांत त्यागी की जमानत पर नहीं हो सकी सुनवाई, पुलिस से कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
Shrikant Tyagi's bail could not be heard, the court sought report from the police
Panchayat24 : नोएडा सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स हाऊसिंग सोसायटी में कथित नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से किए गए दुर्व्यवहार तथा अभद्रता के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को बचाव पक्ष के वकील सुशील भाटी ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने जांच अधिकारी से मामले में जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। लेकिन मामले में जांच अधिकारी की ओर से जांच रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई। ऐसे में कोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। संभावना है कि कल (वीरवार) मामले की सुनवाई हो सकती है।
दरअसल, श्रीकांत त्यागी ने मंगलवार सुबह मेरठ स्थित श्रद्धापुरी से गिरफ्तार किया था। इसके बाद कानूनी कार्रवाई कर पुलिस श्रीकांत त्यागी को नोएडा लेकर आई थी। मंगलवार को ही पुलिस ने श्रीकांत को कोर्ट में पेश किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवर सुबह श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने जमानत याचिका दाखिल की थी।
अपर सिविल जज नूपुर श्रीवास्तव ने पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी। लेकिन मामले के जांच अधिकारी केस डायरी कोर्ट में पेश नहीं कर सके। मामले में जज ने पुलिस को 11 अगस्त को केस डायरी कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। वहीं, इस पूरे प्रकरण में जमकर हंगामा हुआ। श्रीकांत की गिरफ्तारी के बाद श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहा है कि यह सारी गलती उससे आवेश में आकर हुई है। मेरा इरादा किसी को परेशान करने का नहीं था। महिला का अपमान करने का कतई नहीं था।