स्कूल की मनमानी : फीस वृद्धि को लेकर रियान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन, विधायक से शिकायत
School's arbitrariness: Demonstration against Ryan School, complaint to MLA
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सोमवार को अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मनमाने तरीके से छात्रों की फीस में बेतहाशा वृद्धि की है। उन्हें स्कूल प्रबंधन के द्वारा इसकी कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी है। अभिभावकों ने दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर से भी मामले की लिखित शिकायत करते हुए मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, शहर के बीटा-वन स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने बिना पूर्व सूचना के पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्रों की फीस में लगभग दोगुना बढ़ा दिया है। स्कूल ने यह फीस वृद्धि ऐसे समय की है जब 50 फीसद फीस के साथ पहली से बारहवी कक्षा तक के छात्रों का प्रवेश हो चुका है। छात्रों द्वारा किताबें, स्कूल ड्रेस स्कूल से ली जा चुकी हैं। तीन महीने की पढ़ाई भी बच्चे कर चुके हैं। अभिभावकों ने चेतावनी दी है यदि स्कूल प्रबंधन ने फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी
अभिभावकों के अनुसार स्कूल द्वारा मनमाने तरीके से फीस वृद्धि के खिलाफ कई बार स्कूल प्रबंधन एवं प्रिंसिपल से मुलाकात करनी चाही, लेकिन वह मुलाकात करना नहीं चाहते। स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी जा रही है। इससे बच्चोंं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने साजिशन ऐसा किया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बावजूद प्रशासन आंखें मूंदे हुए हैं।
अभिभवकों के समर्थन में आए सामाजिक संगठन
रियान इंटरनेशनल स्कूल की मनमानी के खिलाफ शहर के कई सामाजिक संगठन अभिभावकों की लड़ाई में साथ आए हैं। सामाजिक संगठन जय जवान, जय किसान के संरक्षक सुनील फौजी का कहना है कि निजी स्कूलों ने सजिशन बच्चों के भविष्य का डर दिखाकर अभिभावकों को लूटने की योजना बनाई है। स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों एवं बच्चों का शोषण बंद करना होगा। यदि उनकी लूट वाली साजिश जारी रहती है तो जय जवान, जय किसान सहित कई सामाजिक संगठन स्कूल के बाहर अभिभावकों के साथ धरने पर बैठेंगे।