ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में हुआ नारी सशक्तिकरण पर आधारित हिन्‍दी फिल्‍म ‘नार का सुर’ का प्रमोशन

Promotion of Hindi film 'Nar Ka Sur' based on women empowerment took place in Greater Noida West

Panchayat24 : नारी सशक्तिकरण पर वनी फिल्म नार का सुर का प्रमोशन सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्थित जीडी गोयंका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुआ। प्रमोशन में फिल्म के डायरेक्टर सुनील तायल और एक्टर ललित परिमु, मन्नत और अन्य कलाकार उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रेटर नोएडा में सामाजिक कार्यों, विशेषकर होम बायर्स के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली संस्‍था नेफोमा के अध्‍यक्ष कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थित थे। उनके साथ उनकी टीम के सदस्‍य भी उपस्थित थे। यह फ़िल्म सिनेमा हॉल पर 5 अगस्त को रिलीज होगी ।

फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान सबसे पहले फिल्म का प्रोमो ट्रेलर चलाया गया। प्रोमो ट्रेलर को मौके पर उपस्थित स्‍कूल के बच्‍चों और सोसाइटी निवासियों ने काफी सराहा, फिल्म पर बना गाना सिंगर सोमनाथ द्वारा गाया गया। कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। फिल्म नार का सुर में अलग-अलग 12 महिलाओं की 24 कहानियों को एकत्रित कर दर्शाया गया है फ़िल्म ड्रामा, सस्पेंस से भरी हुई है।

फ़िल्म के डायरेक्टर सुनील तायल ने बताया फ़िल्म में दिखाया गया है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। अत्याचार सहने के बावजूद भी वह अत्याचारों से डटकर मुकाबला करती हैं और अपने साहस का परिचय देती हैं। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्‍य अतिथिति  नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फ़िल्म पर सभी कलाकारों और डायरेक्टर ने बहुत मेहनत की है। महिलाओं पर बनी फिल्म महिलाओं में व्याप्त डर, भय से मुक्त करेगी। फिल्‍म में बताया गया है कि महिलाओं का कार्यक्षेत्र केवल चूल्हा चौका ही नहीं है। इससे हटकर भी समाज में उनका विशेष स्‍थान है। फिल्‍म में फिल्‍म में समाज में महिलाओं के साथ होने वाले लैंगिक भेदभाव पर करारा प्रहार किया है। फिल्‍म में दिखाया गया है कि महिलाओं में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की क्षमता होती है।

इस मौके पर फ़िल्म के कलाकार ललित परिमु, जीडी गोयनका के चेयरमैन टीपी सिंघल, प्रिंसिपल मोनिका श्रीवास्तव व नेफोमा टीम के सदस्य उमेश सिंह, सुशील सैनी, नितिन राणा, संतोष वर्मा, रफी अहमद, अर्जुन सिंह, साजिद खान, नारी प्रगति फाउंडेशन एनजीओ से प्रतिमा तिवारी, वनिता भारती, महिला उन्नति संस्था से राहुल वर्मा, पंचशील ग्रीन-1 सोसाइटी अध्यक्ष विकास कुमार, देविका गोल्ड सोसाइटी से मनमोहन रावत, समाजसेवी विक्रम सेठी व महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button