दादरी पर पुलिस कमिश्नर की विशेष नजर, बदलेगी तस्वीर, जानिए लक्ष्मी सिंह ने दादरी के बारे में क्या कहा ?
Police commissioner's special eye on Dadri, picture will change, know what Laxmi Singh said about Dadri?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने माना है कि दादरी की वर्तमान स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि दादरी की दशा में सुधार के लिए जल्द ही कारगर प्रयास किए जाएंगे। साथ ही ट्रेफिक नियमों के पालने के लिए ट्रेफिक पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ट्रेफिक नियमों को तोड़ने वालें पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी। ऐसे में उम्मीद जगी है कि दादरी नगर में जाम की समस्या का समाधान अवश्य निकलेगा।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस यातायात माह 2024 मना रही है। इस दौरान ट्रेफिक पुलिस लोगों की यात्रा को सुगम एवं सरल बनाने के लिए कई तरह की गतिविधियों का संचालन कर रही है। दादरी नगर में जाम की समस्या दिनों दिन लगातार बढ़ रही है। दादरी बापास का निर्माण होने के बावजूद नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन के साथ नगर के मुख्य मार्गों, विशेषकर जीटी रोड और रेलवे रोड पर, व्यापारियों एवं रहड़ी पटरी वालों द्वारा किया गया अतिक्रमण भी है। दादरी नगर में लगने वाले जाम की स्थिति पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह गंभीर है।
पुलिस कमिश्नर ने देहात क्षेत्र में यातायात की नियमों के उल्लंघन पर जताई थी चिंता
यातायात माह 2024 के शुभारंभ के मौके पर पुलिस कमिश्नर ने पूर्व में इस बात को स्वीकार किया है कि गौतम बुद्ध नगर के शहरी क्षेत्रों में ट्रेफिक निमयों का पालन लोगों द्वारा बहुत हद तक किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में उतनी सफलता नहीं मिल सकी है। इन क्षेत्रों में अभी ट्रेफिक की समस्या को एक चुनौती के रूप में लेते हुए सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है।
दादरी में ट्रेफिक जाम और अतिक्रमण का जल्द किया जाएगा कारगर समाधान : लक्ष्मी सिंह
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने माना कि दादरी और जेवर में ट्रेफिक जाम की स्थिति गंभीर है। आने वाले समय में दोनों नगरों में ट्रेफिक बढ़ेगा जिससे जाम की समस्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दादरी में पार्किंग की पर्याप्त सुविधा का अभाव है। वहीं, दूसरी ओर सड़क मार्गों पर अतिक्रमण के कारण नगर में ट्रेफिक की समस्या बढ़ गई है। नगर में खरीददारी करने आने वाले लोग भी सड़क पर ही वाहन पार्क करते हैं। दादरी नगर को ट्रेफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रेफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज करेगी। साथ अतिक्रमण के खिलाफ कारगर कार्रवाई की जाएगी।