नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के साथ आसपास की सड़कों पर बढ़ेगा ट्रेफिक का भारी दबाव, समाधान के लिए पुलिस ने यीडा के सीईओ से किया पत्राचार
With the operation of Noida International Airport, there will be heavy traffic pressure on the surrounding roads, the Police corresponded with the CEO of YIDA for a solution

Panchayat 24 : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डोमेस्टिक एयरपोर्ट का संचालन शुरू होते ही आसपास की सभी सड़कों के साथ जिले की सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर ट्रेफिक का भारी दबाव होगा। ऐसे में जिले में ट्रेफिक जाम की समस्या तेजी से पैदा होगी। समस्या समाधान एवं वाहनों के सुगम परिचालन के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस ने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह से पत्राचार किया है। उन्होंने नोएडा एयरपोर्ट के आपास के सभी सड़क मार्गों के चौड़ीकरण की बात कही है।
क्या है पूरा मामला ?
गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर क्षेत्र में नोएडा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट व डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। अप्रैैल माह में इसका परिचालन की तारीख प्रस्तावित है। इस एयरपोर्ट का विकास 02 स्टेज मे होगा। प्रथम स्टेज में यह एयरपोर्ट 2 रनवे का होगा। दूसरे स्टेज में बढ कर 5 रनवे का हो जायेगा। प्रथम स्टेज में कुल क्षमता लगभग 70 मिलियन एवं द्वितीय स्टेज में कुल क्षमता लगभग 225 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष हो जायेगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व नोएडा डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर विभिन्न पैसेंजर टर्मिनल व कार्गो टर्मिनल का क्रियान्वयन हो जाने पर अतिरिक्त संख्या में देश विदेश के लोगों का आवागमन बना रहेगा। वर्तमान में भी विभिन्न प्रकार के वाहनो (कॅामर्शियल/घरेलू) का दबाव बढ रहा है। कार्गो टर्मिनल होने के कारण यहां हजारों वाहनों का आवगमन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व नोएडा डोमेस्टिक एयरपोर्ट को जोडने वाली विभिन्न सड़को के माध्यम से प्रतिदिन बना रहेगा। इन्ही सड़को व लिंक मार्गों के माध्यम से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ व मथुरा जिलों के वाहनों, व्यक्तियों, श्रमिकों, किसानों व माल के ट्रको का आवागमन विभिन्न सड़कों के माध्यम से प्रतिदिन हो रहा है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व नोएडा डोमेस्टिक एयरपोर्ट को जोडने वाली सभी सड़को पर वाहनों का दबाव बढ रहा है। स्थानीय निवासियों के साथ बाहरी लोगो के लिये भी यातायात को सुगम व सुलभ बनायें जाने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा डोमेस्टिक एयरपोर्ट जोडने वाली सड़को का चौडीकरण कराया जाना अति आवश्यक है।