ग्रेटर नोएडा जोन

रोड़रेज मामले में अधिवक्‍ता से मारपीट एवं फायरिंग, गाड़ी को किया क्षतिग्रस्‍त, आरोपी गिरफ्तार

Advocate assaulted in road rage case, vehicle damaged, accused arrested

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में रोड़रेज के एक मामले में एक अधिवक्‍ता से मारपीट एवं फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने हॉकी से पीडित अधिवक्‍ता की कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त कर दिया। घटना के बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीडित अधिवक्‍ता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा स्थित नवादा गांव निवासी सोनू भड़ाना सूरजपुर स्थित जिला कोर्ट में अधिवक्‍ता हैं। वह परिवार सहित सेक्‍टर अल्‍फा-वन में रहते हैं। बीते मंगलवार शाम को वह अपनी आई-10 कार में सवार होकर अपने घर के लिए आ रहे थे। रास्‍ते में सेक्‍टर अल्‍फा-वन कमर्शियल बेट गोल चक्‍कर पर जाम लगा हुआ था। गाड़ी धीरे धीरे आगे बढ़ रही थी। तभी दूसरी ओर से आई एक कार आगे निकलने के चक्‍कर में अधिवक्‍ता की गाड़ी को टक्‍कर मार दी। अधिवक्‍ता ने गाड़ी रोककर कार चालक महिला को ध्‍यान से गाड़ी चलाने की बात कही। तभी आरोपी महिला चालक की गाड़ी से एक युवक उतरा और गाली गलौंच करते हुए पीडित अधिवक्‍ता से मारपीट शुरू कर दी। आरोपी युवक ने गाड़ी से हॉकी निकालकर पीडित की कार के शीशे तोड़ डालते। कार को क्षतिग्रस्‍त कर दिया। पीडित अधिवक्‍ता का कहना है कि आरोपी युवक ने उस पर फायर भी किया लेकिन गोली उसके बगल से निकल गई। घटना के बाद अधिवक्‍ता सहम गया। वहीं आरोपी कार चालक महिला और युवक वहां से   निकल गए। पीडित ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी युवक पर है हत्‍या का मामला दर्ज 

सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि पीडित अधिवक्‍ता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान सोबित उर्फ अन्‍नु निवासी बोड़ाकी के रूप में हुई है। आरोपी पर दादरी कोतवाली में हत्‍या का मामला भी दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जल्‍द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button