कोट गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में जमकर चली गोलियां, गाड़ी में मिले एक दर्जन से अधिक गोलियों के निशान
Firing took place between two parties in Kot village, more than a dozen bullet marks were found in the car

Panchayat 24 : कोट गांव में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के बाद हुई कहासुनी में मारपीट हो गई। इस बीच जमकर गोलियां भी चली। घटना के दौरान एक पक्ष ने एक कार को निशाना बनाते हुए जमकर गोलियां बरसाई। गाड़ी में दर्जन भर से अधिक गोलियों के निशान बने हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र के कोट गांव निवासी पप्पी का बेटा शिवा का गांव के ही मोंटी और उज्जवल से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को शिवा निजी अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिजन को देखने गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात मोंटी और उज्जवल से कोट गांव की नहर के पास हो गई। दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट शुरू हो गई। शिवा ने भी फोन करके अपने दोस्त रवि तथा एक अन्य को बुला लिया। रवि स्विफ्ट गाड़ी से वहां पहुंचा था। इस बीच मोंटी ने गाड़ी पर आंधाधुंध गोलियां बरसा दी। हालांकि उस समय गाड़ी में कोई व्यक्ति नहीं था। अंधाधुंध गोली चलने की घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गाड़ी एवं खाली खोखे बरामद कर लिए हैं। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। शांति व्यवस्था बनी हुई है।