एनसीआर

शर्मानाक : मासूम बच्‍ची ने मां को बताया, पापा ने की गंदी हरकत

Shameful: Innocent child told mother, father did dirty act

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित एक सोसायटी में रहने वाले परिवार की एक पांच साल की मासूम बच्‍ची ने पिता पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है। बच्‍ची की मां पे थाने पहुंचकर पति के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर  लिया है। वहीं, घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला बिसरख थानाक्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस केअनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित एक सोसायटी में दम्‍पत्ति रहती है। परिवार में पाचं साल की एक मासूम बच्‍ची भी है।  महिला बेटी को नहला रही थी। तभी बच्‍ची ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। मां के पूछने पर बच्‍ची ने बताया कि पापा ने उसके प्राइवेट पार्ट में फिंगर डाली थी। इसके बाद उसे दर्द हो रहा है। इसके बाद बाद महिला सीधे थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।

पति पत्‍नी में चल रहा है विवाद

बिसरख थाना प्रभारी के अनुसार पति पत्‍नी सोसायटी में एक ही फ्लैट में बच्‍ची के साथ रहते हैं। दोनों अलग-अलग कमरों में सोते हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि बच्‍ची का मेडिकल कराया गया है। उसमें कुछ भी संदिग्‍ध नहीं आया है। कल पुलिस बच्‍ची से बातचीत कर उसके बयान दर्ज करेगी। वहीं पुलिस आरेापी पिता की भी तलाश में जुटी है।

 

Related Articles

Back to top button