गुनाह : एलईडी बल्ब बेचने वाला इरशाद बन गया तस्कर, डेढ करोड़ का गांजा और गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार
Crime: Irshad, who sold LED bulbs, became a smuggler, ganja worth 1.5 crores and 8 members of the gang arrested
Panchayat24.com : गौतम बुद्ध नगर एसटीएफ ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को 5.64 क्वंटल गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग डेढ़ करोड़ है। एसटीएफ के अनुसार आरोपी इस गांजे को गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ में सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इरशाद, फिरोज, सलमान, आरिफ और दिव्यांश उर्फ माटू निवासी मेरठ और अफजाल एवं साहिद निवासी मुजफ्फरनगर जबकि तेजपाल निवासी राजस्थान, हाल पता विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश के रूप में हुई। कार्रवाई को एसटीएफ ने सूरजपुर पुलिस की मदद से अंजाम दिया।
बरामदगी
एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से डेढ़ करोड़ कीमत का 5.64 क्वंटल गांजा, एक अर्टिका कार, एक मारूति एक्सएस कार और 6 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को सूरजपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय के पास दबोचा।
एलईडी बल्ब बेचने वाला इरशाद बन गया गांजा तस्कर
एसटीएफ सीओ राजकुमार मिश्रा के अनुसार इरशाद पांचवी कक्षा तक पढ़ा इरशाद रिपेयर कर 100 रूपये में चार एलईडी बल्ब बेचता था। इरशाद के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर के छपार कस्बा निवासी सलीम उसका रिश्तेदार है और वह पहले से ही गांजा सप्लाई का धंधा करता था। उसके सम्पर्क में आकर गांजा तस्करी करने लगा। सलीम के मेरठ के एक दोस्त अमन और बागपत निवासी विकास के साथ वह लगभग एक साल पूर्व उड़ीसा गया था। उन्होंने ही उसे उड़ीसा से गांजा तस्करी करने का रास्ता दिखाया था। तभी से वह इस धंधे को कर रहा है।
कैसे करते थे उड़ीसा से गांजा तस्करी
एसटीएफ के अनुसार आरोपी उड़ीसा से 2500 रूपये प्रति किलो गांजा खरीददते थे। इसे कार की डिग्गी और खिडि़कियों में विशेष तौर पर बनी जगहों में रखकर गांजा को सप्लाई के लिए लाते थे। उनका गांजा तस्करी कर रूट हैदराबाद से मध्यप्रदेश के ग्वालियर, आगरा, गौतम बुद्ध नगर लाते थे। यहां से दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलों में इसकी सप्लाई करते थे। सभी आरोपियों के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में कार्रवाई की गई है।