ग्रेटर नोएडा जोन

बड़ी खबर : 20 गांवों में बनाए जाएंगे खेल के मैदान, जिम, योगा केन्‍द्र और जॉगिंग ट्रेक से होंगे युक्‍त, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन की चिन्हित

Big news: Playgrounds will be built in 20 villages, will be equipped with gym, yoga center and jogging track, Greater Noida Authority has identified the land

Panchayat24 : जिलों के गांवों के युवाओं के लिए खेलकूद में बेहतर मौके उपलब्‍ध होंगे। युवा बेहतर अभ्‍यास कर खेलकूर के मैदान में अपनी काबिलियत साबित कर सकेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांवों में खेलकूद के मैदना बनाने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए पपहले चरण में 20 गांवों में खेलकूद के मैदान विकसति करने के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली है।इन खेलकूद के मैदानोें में योगा केंद्र, जिम और जॉगिंग ट्रैक भी होंगे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, वह दौर गुजर चुका है जब खेल के मैदान में बड़े बड़े शहरों से ही प्रतिभाएं अपनी काबिलियत का लोहा मनवाती थी। पिछले कुछ समय से देश के गांवों से बेहतरीन प्रतिभाएं निकलकर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर देश का नाम रोशन कर रही है। लेकिन गांवों में खेल के मैदानों और संसाधनों का अभाव अभी भी ग्रामीण युवाओं के रास्‍ते में बाधाएं पैदा कर रही हैं। इसी बात पर विचार करते हुए ग्रेटर नोएड प्राधिकरण के सीईओ और मेरठ मण्‍डलायुक्‍त सुरेन्‍द्र सिंह ने गांवों में खेलकूद की और अधिक सुविधाएं विकसित करने का निर्णय लिया है। सीईओ प्रधिकरण अधिसूचित हर गांव में खेलकूद की सुविधाएं विकसित करना चाहते हैं। उन्‍होंने नियोजन, भूलेख व प्रोजेक्ट विभाग को जमीन चिंहित करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ के आदेश पर त्‍वरित कार्रवाई करते हुए अभी तक 20 गांवों में खेलकूद के मैदान चिंहित कर चुका है।

पहले चरण में इन गांवों में विकसित होंगे खेल के मैदान

प्राधिकरण की योजना के अनुसार हर गांव में खेल के मैदान विकसित होंगे। पहले चरण में खेल के मैदान विकसित करने के लिए बादलपुर, धूम मानिकपुुर, सैनी, खोदना खुर्द, जलपुरा, पतवाड़ी, ऐमनाबाद, खेड़ा चौगानपुर, हल्दौनी, हबीबपुर, रिठौरी, पाली, कुलीपुरा, रौनी, अमीनाबाद उर्फ नियाना, अमरपुर, दादूपुर दनकौर अस्तौली, घंघोला और रामपुर माजरा प्राधिकरण ने जमीन चिन्हित कर ली है।

क्‍या क्‍या सुविधाएं होंगी ?

सीईओ हाल ही में समीक्षा बैठक करते हुए इन गावों में खेलकूद के मैदान शीघ्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इन खेलकूद के मैदानों में योगा केंद्र, जिम और जॉगिंग ट्रैक की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। यहां आकर हर उम्र के लोग स्‍वस्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त कर सकेंगे।

कई अहम परियोजनाओं पर भी हुआ विचार

समीक्षा बैठक में सीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अन्य विकास परियोजनाओं पर विचार हुआ। सीईओ ने फुटओवर ब्रिज, सामुदायिक केंद्र, वेंडर मार्केट, एलईडी स्ट्रीट लाइट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

छात्रों के लिए होगी इंटर्नशिप योजना

सीईओ सुरेन्‍द्र सिंह के अनुसार  कॉलेजों व विवि के छात्रों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में इंटर्नशिप करने की सुविधा कराई जाएगी। इसके अतिरिक्‍त  तालाबों का विकास, हरियाली व साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्‍होंने इन परियोजनाओं को भी तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा है कि शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय से पहले निपटाने निपटाया जाए।

Related Articles

Back to top button