शक के कुछ पल विश्वास के 3 सालों पर पड़े भारी, महिला पर चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी की आत्महत्या की कोशिश
A few moments of doubt weighed heavily on 3 years of faith, stabbed the woman to death with a knife, the accused tried to commit suicide
Panchayat24 : उद्योग विहार में शनिवार शाम एक व्यक्ति ने महिला साथी पर चाकूओं से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में आरोपी ने खुद पर भी चाकू से प्रहार कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिस समय यह वारदात हुई मौके पर काफी भीड़ थी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल ले गई जहां चिकत्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया हे। वहीं आरोपी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार मूलरूप से जिला हरदोई निवासी रामगोविंद पूजा नामक एक महिला के साथ गुरूगांव में पिछले तीन सालों से लिव इन में रह रहा था। पूजा भी हरदोई की ही रहने वाली थी। दोनों वहां पर नौकरी करते थे। पुलिस के अनुसार लगभग दो महीनों से दोनों के बीच सम्बन्धों में काफी तनाव था। रामगोविंद पूजा के साथ मारपीट करता था। तंग आकर पूजा सूरजपुर अपनी एक रिश्तेदार के पास आकर रहने लगी। रिश्तेदार ने ही उसे अपने मकान से कुछ दूरी पर एक कमरा किराए पर दिलवाया था। पूजा उद्योग विहार स्थित एक प्लास्टिक की कम्पनी में नौकरी करती थी। रामगोविंद भी कुछ दिन पूर्व ग्रेटर नोएडा आ गया था। शनिवार को जब पूजा कुछ अन्य महिलाओं के साथ कम्पनी से वापस घर लौट रही थी। तभी रामगोविंद ने रास्ते में चाकू से उस पर हमला कर दिया जसिसे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। डीसीपी सेंट्रल हरीश चन्दर के अनुसार रामगोविंद को पूजा पर शक था कि उसके किसी और से भी सम्बन्ध हैं। आरोपी रामगोविंद का कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।