ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती, भारीयत किसान यूनियन ने एनपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Unannounced power cut in rural areas, Bhariyat Kisan Union submitted a memorandum to a senior officer of NPCL
Panchayat24 : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर भारतयी किसान यूनियन (अम्बावत) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित एनीपीसीएल के उपाध्यक्ष सारनाथ गांगुली को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। गांगुली ने भाकियू कार्यकर्ताओं को शीघ्र ही इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर बालकिशन प्रधान, मनोज भगत जी नगर अध्यक्ष दादरी,गोफी कोडली, कृष्ण नागर,आलोक नागर, लोकेश भाटी, दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास, पूनम भाटी, कविता शर्मा, अशोक भाटी, प्रमोद भाटी, कृष्ण शर्मा, प्रवीण भाटी, नरेंद्र भाटी,अनिल कसाना, रामनिवास नागर, विजय सिंह, मोहित कासना, शुभम चेची, विपिन कसाना, बबलू और संजय सहित कई लोग मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रक्क्ता भाटी ने कहा कि एनपीसीए ग्रामीण क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जहां झुलसाने वाली भीषण गर्मी में गांवों में बिजली की अघोषित कटौती जारी है, वहीं गांवों से लगे रिहायसती सेक्टरों में बिजली की सप्लाई सुचारू तरीके से जारी है। इसके बावजूद किसानों के घर बेतहासा बढ़े हुए बिल भेजे जा रहे हैं। डॉ विकास जतन प्रधान ने कहा कि प्रदेश सरकार बजट में किसानों की टयूबेल के बिलों पर 50 प्रतिशत की छूट दी है, लेकिन एनपीसीएल इसे लागू नहीं कर रही है। उन्होंने एनीपीसीएल से इस छूट को शीघ्र लागू करने की मांग की।
ग्रामीणों की बिजली समस्याओं का कैंप लगाकर गांव में किया जाए निपटारा
भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वीसीपी कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया जाना चाहिए। किसानों की बिजली समस्याओं को गांवो में कैंप लगाकर निपटारा किया किया जाए। जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्र में हो रही इस अद्योषित बिजली कटौती का समाधान किया जाना चाहिए।
एनपीसीएल ने दिया आश्वासन
एनपीसीएल के उपाध्यक्ष सारनाथ गांगुली ने भकियू कार्यकर्ताओं को जल्द ही अद्योषित बिजली कटौती की समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि गर्मी की वजह से ओवरलोडिंग के कारण ग्रामीण क्षेत्र में जो कटौती हो रही है। इसे जल्द ही ठीक किया जाएगा। वीसीपी के कार्य क्षेत्र मे बदलाव के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। टयूबवेल वाले किसानो को 50% छूट के लिए सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों से बातचीत चल रही है, जल्द ही छूट का लाभ किसानों को दिया जाएगा।
एनपीसीएल अधिकारियों संग हर महीने बैठक
संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि कई बार किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के एनीपीसीएल उपभोक्ताओं के सामने ऐसी समस्याएं आती है जिनका संवाद एवं चर्चा के माध्यम से समाधान किया जाता है। ऐसा नहीं होने से यह समस्याएं ही ग्रामीण उपभोक्ताओं और किसानों के सामने आगे चलकर जटिल हो जाती है। ऐसे में हर महीने एनपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक होगी।