अलीगढ़ में सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, दादरी और सिकन्द्राबाद क्षेत्र में मातम, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Three youths died in a road accident in Aligarh, mourning in Dadri and Sikandrabad area, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : अलीगढ़ में खैर समाना रोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे से सभी का दिल दहला दिया। दर्दनाक हादसे में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हेा गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया गया। लेकिन तीनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शवों की शिनाख्त कर सकी। हादसे का शिकार हुए दो युवक गौतम बुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र और एक बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद क्षेत्र का रहने वाला था। हादसे की सूचना के बाद दादरी एवं सिकन्द्रबाद क्षेत्र में मातम पसर गया। मामला खैर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, दादरी क्षेत्र के घोड़ी बछैड़ा गांव निवासी अंकित (20) अलीगढ़ के गभाना तहसील के हमीरपुर गांव में स्थित अपनी ननिहाल गया था। मंगलवार सुबह चार बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। बाइक पर उसका एक दोस्त मोहित गुर्जर (20) और लीले उर्फ विष्णु (19) भी साथ थे। मोहित सिकन्द्राबाद क्षेत्र के जोखाबाद का रहने वाला था। वहीं, लीले उर्फ विष्णु दादरी क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव का रहने वाला था। खैर से सोमना की ओर आते समय एंचना-बरका के बीच खैर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक उछलकर दूर जा गिरी। बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, आरोपी कार चालक मौका पाकर कार को छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। खैर कोतवाली प्रभारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। हादसे में मोहित और लीले उर्फ विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अंकित को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर पीडित परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजन भी खबर पाकर अलीगढ़ पहुंच गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।