ग्रेटर नोएडा जोन

हथियारों के बल पर प्रोफेसर को बंधक बनाकर लूटी कार, पीडित को सुनसान स्‍थान पर फैंककर हुए फरार

The car was robbed by taking the professor hostage on the strength of weapons, throwing the victim at a deserted place and absconding

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में हथियारबंद बदमाशों ने एक प्रोफेसर को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने कार पीडित को हथियार की नोंक पर लेकर कार को अपने कब्‍जे में ले लिया। मौका पाकर पीडित को सेक्‍टर-154 में सुनसान स्‍थान पर फैंककर आरोपी फरार हो गए। पीडित ने किसी तरह पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। मामला सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूल रूप से मध्‍य प्रदेश के जिला मुरैना निवासी ललित त्‍यागी ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्‍टर चाई फाई में रहते हैं। वह  नॉलेज पार्क के लॉयड कॉलेज में फार्मेसी विभाग में प्रोफेसर हैं। पुलिस के अनुसार 22 अगस्‍त शाम लगभग 9 बजे वह सेक्‍टर के पास अपनी वैगेनार कार में किसी से फोन पर बात कर रहे थे। तभी तीन युवक दौड़ते हुए आए और उनकी  कार में बैठ गए। ललित त्‍यागी कुछ समझ पाते युवकों ने उन्‍हें बताया कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। उन्‍हें थोड़ा सा आगे छोड़ दें। उन्‍होंने कहा कि वह उस ओर नहीं जा रहे हैं। बाद में इन युवकों ने पीडित को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और गाडी को कब्‍जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि रास्‍ते में कार का टायर पंचार होने पर आरोपियों ने टायर भी बदला। मौका पाकर पीडित को सेक्‍टर-154 में सड़क किनारे सुनसान स्‍थान पर फैंककर मौके से फरार हो गए। बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। बहरहाल पीडित की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। जल्‍द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button