सेंट्रल नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग, दादरी में मचा हाहाकार, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

A huge fire broke out in a cooler manufacturing company in Greater Noida, chaos in Dadri, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा स्थित एक कूलर की बॉडी बनाने वाली कंपनी और गोदामों में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि पुलिस और अग्निशमन दल के प्रयासों आग की लगभग चपेट में आ चुकी पांच कंपनियों को सुरक्षित बचा लिया गया। पिछले लगभग पांच घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग अभी पूरी तरह से बुझी नहीं है। गनीमत यह रही कि आग की चपेट में आने से कोई जन हानि नहीं हुई है। पुलिस और अग्निशमन दल की टीमें मौौके पर हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की सेंट्रल नोएडा के ईकोटेक कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर गांव में कूलर की बॉडी बनाने की फैक्‍ट्री स्थित हैं। कंपनी के पास ही दो दो गोदाम भी हैं। सोमवार दोपहर लगभग एक बजे कंपनी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पास के दोनों गोदामों में भी फैल गई। आसपास की कंपनियों पर भी संकट के बादल छा गए। आग का आलम यह था कि धुएं को कई किमी दूर से देखा जा सकता था। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी एवं अग्निशमन टीमें मौके पर पहुंच गई। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा सहित आसपास के जिलों से तीस से अधिक फायर टेंडर आग बुझाने में जुट गए।

पांच घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अभी भी आग बुझाने का काम किया जा रहा है। माना जा रहा है कि फैक्‍ट्री में रखे कच्‍चे माल और तैयार कूलर बॉ‍डियों में आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर नष्‍ट हो गया।  हालांकि अभी तक आग से हुए नुकसान का अंकलन नहीं किया जा सका है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग बुझने पर आग लगने के कारणों की भी जांच की जाएगी। वहीं, फैक्‍ट्री में आग लगने की सूचना पाकर पीडित कारोबारी के परिवार और उनके परिचितों के बीच हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी लोग घटनास्‍थल पर पहुंचे।

दोपहर में सूचना मिली थी कि हबीबपुर स्थित एक कूलर बनाने वाली कंपनी और दो गोदामों में भीषण आग लगी है। कई निजी गाडियां भी आग बुझाने में जुटी हुई थी। पांच कंपनियों को आग की चपेट से बचाया गया। घटना में कोई भी जन हानि नहीं है।

——– शक्ति मोहन अवसी, सेंट्रल नोएडा जोन

Related Articles

Back to top button