दीपावली के मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्रवासियों को देने जा रहा है उपहार, कई समस्याएं होंगी दूर
On the occasion of Deepawali, Greater Noida Authority is going to give gifts to the residents of the area, many problems will be solved

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रवासियों को कई तरह की सहुलियत उपलब्ध कराने जा रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों की बड़ी समस्याएं दूर होंगी। वहीं, लंबे समय से चली आ रही मांग भी पूरी होगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक ऐसी ही समस्या का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण समाधान करने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से इसको ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ा उपहार माना जा रहा है। इस निर्माण कार्य को पूरा होने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्टसे होकर यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा करने में काफी सहुलियत होगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सटिी, ईटैडा गोल चक्कर, कासना और नासा कार पास कार पार्किंग के पास कई अहम निर्माण कार्य करने जा रहा है। यह सभी निर्माण कार्य दीपावली के आसपास पूरे हो जाएंगे। इन निर्माण कार्यों को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से क्षेत्रवासियों को बड़ा उपहार माना जा रहा है। दरअसल, क्षेत्र में कई समस्याओं के समाधान को लेकर क्षेत्र के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट एवं ग्रेटर नोएडा में लगने वाले जाम की समस्या अहम है। इस समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए प्राधिकरण सड़कों के चौड़ीकरण, यूटर्न, फ्लाईओवर तथा अंडरपास के निर्माण की दिशा में काम कर रहा है।
गौर सिटी पर 60 मीटर रोड़ के समानान्तर बनेगा अंडरपास, पेड़ शिफ्ट करने की वन विभाग से मिली अनुमति
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि शहर में पैदा हो रही ट्रैफिक की समस्या के निदान के लिए शीर्घ समाधान किए जाए। उन्होंने बताया कि चार मूर्ति गोल चक्कर (गौर सिटीी) अंडरपास के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा। गौर सिटी पर बनने वाला अंडरपास 60 मीटर रोड के समानान्तर बनाया जाएगा। इसके लिए यहां पर बनी सर्विस रोड़ को शिफ्ट करने का काम तेजी से चल रहा है। रास्ते में आ रहे पेड़ों को भी शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण को वन विभाग की अनुमति मिल गई है।
सड़क चौडीकरण एवं यूटर्न से मिलेगी इटेडा गोलचक्कर पर जाम से मुक्ति
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि ने बताया कि इटैडा गोलचक्कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे व्यस्ततम गोलचक्करों में से एक है। यहां पर लगने वाले जाम के कारण पूरे मार्ग की यातायात व्यवस्था बाधित होती है। यहां पर यूटर्न का निर्माण और सड़क चौड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, गौर सिटी वन टू के बीच की सड़क पर सब्जी मण्डी के पास लगने वाले ट्रेफिक जाम की समस्या का समाधान करने के लिए वर्क सर्किल की टीमों को सर्वे का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
130 मीटर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य में तेजी
सीईओ ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क पर जाम की समस्या के समाधान के लिए उसके चौड़ीकरण के कार्य को तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद है कि दीपावली तक लोगों को जाम से बहुत हद तक छुटकारा मिल जाएगा।
शारदा गोलचक्कर की सड़क को भी किया जा रहा है चौड़ा
एनजी रवि के अनुसार एक्सपोमार्ट के पीछे नासा पार्किंग से लेकर शारदा गोलचक्कर तक सड़क का भी चाौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। एक्सपोमार्ट के दौरान यहां पर भारी ट्रेफिक जाम लग जाता है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क के चौड़ीकरण से लोगों बो काफी राहत मिलेगी।
कासना बस डिपो के पास होगा यूटर्न का निर्माण
कासना बस डिपो के पास यूटर्न का निर्माण किया जाएगा। सीईओ ने बताया कि यहां पर यूटर्न बनने के बाद सड़क पर ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक् त ट्रेफिक जाम वाले स्थानों का अध्ययन प्राधिकरण की टीमें लगातार कर रही है। इनका प्रस्ताव मिलने पर जल्द ही यहां पर भी समाधान के लिए काम शुरू किया जाएगा।