जेवर विधानसभा

जेवर विधानसभा में 10वीं और 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाली हर छात्रा को मिलेगा अनोखा पुरस्‍कार

Unique award will be given to every girl student who has secured 75% marks in class 10th and 12th in Jewar Vidhan Sabha.

Panchayat24 : उत्‍तर प्रदेश शिक्षा परिषद के हाईस्‍कूल और इण्‍टरमीडिएड परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। इन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र और छात्राओं को समाज में खूब सम्‍मान मिल रहा है। इतना ही नहीं उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी 10वीं और 12वीं के मेघावी छात्र एवं छात्राओं से मुलाकात कर संवाद किया। इसी कड़ी में जेवर विधानसभा के भाजपा विधायक ठाकुर धीरेन्‍द्र सिंह ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 75 फीसदी अंक हासिल करने वाली सभी छात्राओं को एक अनोखा पुरस्‍कार देने की घोषणा की है। विधायक की इस घोषणा के बाद क्षेत्र की छात्राएं भी काफी खुश हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्‍द्र सिंह ने टिवीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि नए भारत का आधार उसकी महिला शक्ति है, जिसको सशक्‍त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में जेवर विधानसभा क्षेत्र की हर छात्रा, जिसने 0वीं और 12वीं की परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं, को महान योद्धा पृथ्‍वीराज के जीवन पर आधारित सम्राट पृथ्‍वीराज  फिल्‍म दिखाई जाएगी।

बता दें कि विधायक धीरेन्‍द्र सिंह क्षेत्र में घटने वाली हर घटना पर नजर रखते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय रहते हैं। हाल ही में जेवर क्षेत्र में हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं से भी उन्‍होंने मुलाकात कर उत्‍साहवर्धन किया था।

 

Related Articles

Back to top button