कांवड़ यात्रियों को न हो कोई असुविधा, मांस की दुकानें बंद कराने की मांग
Kanwar passengers should not face any inconvenience, demand for closure of meat shops
Panchayat 24 : सांवन के महीने में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा शुरू होती है। कांवड़ यात्रियों द्वारा यात्रा को बिना किसी बाधा के सम्पन्न करने के लिए दादरी उपजिलाधिकारी की अनुपस्थित में उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस दौरान पुलिस व्यवस्था दुरूस्त रहे। साथ ही कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्ग में पड़ने वाली सभी मांस की दुकानों को बंद कराया जाए।
दरअसल, 15 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा ह। इस महीने में शिव भक्त बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा करके हरिद्वार से कांवड़ लाते हैं। जिले में मुख्य रूप से एनएच-91 पर बिसरख मोड़ से लेकर सैंथली पुलिस चौकी और विजय नगर से लेकर दिल्ली बार्डर तक के मार्ग पर बड़ी संख्या में इस दौरान कांवडियांं कांवड़ यात्रा करते हैं। इन दोनों ही रूटों पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में कांवडियों के लिए भंडारे का आयोजन करते हैं। इन भंडारों पर कांवडिया विश्राम भी करते हैंं। ऐसे में इन दोनों ही रूटों पर कांवडियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त तथा कांवड़ मार्ग पर किसी भी तरह के मांसाहार की दुकान बंदी को लेकर दादरी उपजिलाधिकारी आलोक कुमार गुप्ता को नगरवासियों ने एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता जगभूषण गर्ग, राजेश गोयल, ईश्वर वर्मा, नीरज प्रधान, राजीव सिंघल, लोकेश शर्मा, अक्ष्य बंसल, अभिनव जैन और जयन्ती बिंदल आदि लोग उपस्थित थे।