अन्य राज्य

चिंतनीय : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, दो लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

Worrying: Cloud bursts near Amarnath cave, fear of major damage

Panchayat 24 : हाल ही में शुरू हुई श्री अमरनाथ यात्रा पर प्राकृतिक संकट मंडराने लगा है। शुक्रवार शाम को गुफा के करीब बादल फटने से यहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बड़े नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित राहत एवं बचाव टीमें बचाव कार्य में जुट गई है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट में कुछ श्रद्धालुओं की मौत की भी खबर आ रही है। हालांकि अभी तक कितने लोगों संख्‍या स्‍पष्‍ट नहीं है।

समाचार एजेंसी के अनुसार यात्रा के लिए स्‍थापित किए गए संयुक्‍त नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार अमरनाथ गुफा की निचले भाग में शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे  बादल फटने की सूचना मिली है। बचाव एजेंसियां कार्य में जुटी हैं। भारी बारिश तथा पानी के तेज बहाव के कारण पानी गुफा के ऊपर से बहना शुरू हो गया। बादल फटने से आए सैलाब से वहां श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए लंगर में भी पानी भर गया। जिससे लंगर व्‍यवस्‍था प्रभावित हुई है। घायलों के बचाव के लिए हेलीकॉपटर रवाना किए गए हैं।

नुकसान की जानकारी नहीं है

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार दो से पांच श्रद्धालुओं की मौत हुई है। हालांकि अभी नुकसान के आंकड़े की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। जो लोग नदी के रास्‍ते आगे बढ़े हैं, उन पर नजर रखी जा रही है। सैलाब की चपेट में आने से जो लोग लापता हुए हैं उनकी तलाश की जा रही है। अभी अभी नियंत्रण कक्ष की ओर से 2 लोगों की मौत की बात कही हैं। लेकिन यह आंकड़ा बढ़ सकता है। जम्‍मु कश्‍मीर के आईजी विजय कुमार का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।

Related Articles

Back to top button