नगरपालिका अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार ने मस्जिद में की नोटों की बरसात, वीडियो वायरल
The future candidate for the post of municipal president rained notes in the mosque, the video went viral
Panchayat 24 : दादरी नगर में एक मस्जिद में एक व्यक्ति द्वारा बच्चों के बीच नोटों की बारिस की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी करने पर पता चला कि जो व्यक्ति नोटों की बारिश कर रहा है, उसका नाम शाहिद मेवाती है। शाहिद दादरी नगरपालिका अध्यक्ष पद का भावी उम्मीदवार भी है। वहीं दादरी पुलिस के अनुसार शाहिद एक हिस्ट्रीशीटर भी है।
क्या है पूरा मामला ?
दादरी की नईआबादी मोहल्ले में स्थित पीपल वाली मस्जिद में आज जुम्मे की नमाज अदा होने के बाद शाहिद ने बच्चों के बीच नोटों की बारिश की। इस दौरान उसने काफी रूपये उड़ाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शाहिद का कहना है कि दो दिन बाद ईद का त्यौहार है। ईद से पूर्व हमारे यहां ईद से पूर्व जकात खितरा की परम्परा है। इसमें सम्पन्न लोग ऐसे जरूरतमंंद लोगों को जकात खितरा के रूप में मदद करते हैं जिससे वह भी ईद का त्यौहार मना सके। इसी परंपरा के लिए मैंने मस्जिद में मौजूद जरूरतमंद परिवार के बच्चों को आर्थिक मदद की थी। शाहिद ने बताया कि उसने सभी बच्चों को एक पंक्ति में खड़ा किया था, लेकिन बच्चे धैर्य नहीं रख सके और पहले मदद लेने के लिए अव्यवस्था कर दी। इस बीच उन्होंने मुझे भी घेर लिया।
विरोधी नगरपालिका चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं
शाहिद मेवाती द्वारा मस्जिद में नोटों की बरसात का वीडियो वायरल होने पर उसके राजनीतिक विरोधी इसे नगरपालिका चुनाव की से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि मुस्लिम समाज से कई लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। इनमें शाहिद का नाम भी शामिल है। हाल ही में मुस्लिम समाज की एक बैठक हुई थी जिसमें प्रयास किया गया था कि मुस्लिम समाज की ओर से आम सहमति बनाकर एक व्यक्ति को नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवर बनाया जाए। इस दौरान प्रमुख रूप से अय्यूब मलिक, शाहिद मेवाती और आजाद मलिक सहित कई नाम निकलकर सामने आए थे। लेकिन उस दौरान आम सहमति नहीं बन सकी। मुस्लिम समाज की ओर से फिर से आम सहमति बनाने के लिए आगामी 15 जुलाई को एक और बैठक करने का निर्णय लिया गया है।
इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि शाहिद आगामी 15 जुलाई को होने वाली मुस्लिम समाज की बैठक में समाज की सहानभूति हासिल करने के लिए नोटों की बारिस कर रहा है। वहीं शाहिद मेवाती का कहना है कि उसके मेवाती समाज की ओर से उसे सर्वसम्मति से आगामी नगरपालिका चुनाव का उम्मीदवार चुन लिया है। कुछ लोग अडंगा लगा रहे है। समाज की आगामी 15 जुलाई को बैठक होनी है। मुझे उम्मीद है कि समाज मुझे इस बार नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनेगा।
शाहिद है दादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर
दादरी थाने के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शाहिद एक हिस्ट्रीशीटर है। हालांकि शाहिद का कहना है कि उस पर थाने में जो मुकदमा दर्ज है वह पारिवारिक मारपीट का है। वह मामला भी आपसी सहमति से समाप्त हो गया है।