ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लापरवाही बरतने पर दो फर्मों पर लगाया 2 लाख का जुर्माना
Greater Noida Authority imposed a fine of 2 lakhs on two firms for negligence
Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 130 मीटर रोड की देख रेख में लापरवाही पर दो फर्मों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा के निरीक्षण के दौरान खामियां उजागर हुईं। दोनों फर्मो को इस रोड का रख रखाव कार्य तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि शहर की 130 मीटर रोड नोएडा- ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है। इसी रास्ते से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के लिए भी वाहनों का आवागमन होता है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने वरिष्ठ प्रबंधक राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम के साथ 130 मीटर रोड का मुआयना किया। 130 मीटर रोड पर कई जगह कर्व स्टोन, आरसीसी पोस्ट व बारवेड वायर फेंसिंग टूटे मिले, जिस पर जीएम ने रख रखाव में लापरवाही पर दोनों फर्मों विराट कंस्ट्रक्शन और एमएसवी एसोसिएट्स पर एक -एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह रकम दोनों फर्मों को भविष्य में होने वाले भुगतान से कटौती की जाएगी। जीएम प्रोजेक्ट ने दोनों फर्मो को पुन: लापरवाही मिलने पर अनुबंध की शर्तों के मुताबिक ठोस कार्रवाई की चेतावनी दी है।