अंतर्राष्ट्रीयग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा पहुंचा एक और विदेशी कारोबारियों का प्रतिनिधिमण्‍डल, आस्ट्रिया ने निवेश, परस्‍पर सहयोग और संयुक्‍त उद्यम बनाकर काम करने की जताई इच्‍छा

Another delegation of foreign businessmen reached Greater Noida, Austria expressed its desire to work through investment, mutual cooperation and joint ventures

Panchayat 24 :  ग्रेटर नोएडा में निवेश को लेकर वैश्विक स्‍तर पर आकर्षण्‍ बढ़ रहा है। इस कड़ी में एक देश का नाम और जुड़ गया है। वीरवार को पहली बार ऑस्ट्रिया का 24 सदस्यीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा। उत्तर प्रदेश में निवेश की उम्मीदों के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण और इनवेस्ट यूपी के अधिकारियों ने उपलब्ध संसाधनों और सरकारी नीतियों पर प्रतिनिधिमंडल के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया। प्रतिनिधिमंडल ने टूरिज्म, स्टार्टअप, कौशल विकास, रिसर्च, ड्रोन और टेक्नोलॉजी पर निवेश की इच्छा जताई। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया भी इस दौरान मौजूद रहे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ऑस्ट्रिया के टाइरोल इकोनॉमिक चैंबर के वाइस प्रेसीडेंट मैनफ्रेड प्लेजर के नेतृत्व में 24 सदस्यों का सरकारी प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर भारत आया है। यह प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रिया के निवेशकों के लिए टूरिज्म, स्टार्टअप, कौशल विकास, रिसर्च, ड्रोन और टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं तलाशने भारत आया है। बंगलुरू भ्रमण के बाद प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचा। ग्रेटर नोएडा के जेपी रिसॉर्ट में प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक का आयोजन किया गया। ऑस्ट्रिया दूतावास के अधिकारीगण भी इस बैठक में शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण और इनवेस्ट यूपी के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ प्रेरणा सिंह, यीडा की एसीईओ श्रुति व ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, नोएडा के एसीईओ संजय खत्री, इनवेस्ट यूपी से अनिरुद्ध क्षत्रिय, यूपी टूरिज्म से प्रीति श्रीवास्तव, एसोचैम यूपी से डीपी सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण और इनवेस्ट यूपी के अधिकारियों ने एक-एक करके अपना प्रस्तुतिकरण दिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने प्रस्तुतिकरण में कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक आबादी वाला प्रदेश है। यहां कृषि, शिक्षा, स्टार्ट अप, टेक्नोलॉजी, टूरिज्म आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सीईओ ने मथुरा, काशी और अयोध्या में टूरिज्म की संभावनाओं को रेखांकित किया और ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक फोकस किया।

सीईओ ने ग्रेटर नोएडा से जुड़े सभी एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, डाटा सेंटर, नॉलेज हब और मास्टसीर प्लान 2041 के ग्रेटर नोएडा आदि का खाका प्रतिनिधिमंडल के समक्ष खींचा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्‍य इस प्रस्तुतिकरण से बहुत खुश हुए। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने संबोधन मेें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर फोकस किया। उन्होंने प्रदेश सरकार और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के कार्य प्रणाली की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा और टूरिज्म, स्टार्टअप, कौशल विकास, रिसर्च, ड्रोन, टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों में निवेश, परस्पर सहयोग और ज्वाइंट वेंचर बनाकर कार्य करने की इच्छा जाहिर की। प्रतिनिधिमंडल ने लंच के दौरान भारतीय व्यंजनों की तारीफ की। इस कार्यक्रम का संचालन एसीईओ प्रेरणा सिंह और समापन एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, ओएसडी नवीन कुमार सिंह अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button