यमुना प्राधिकरण की उम्मीदों को लगे पंख : सेमीकंडक्टर यूनिट को अनुमति के बाद बनाएगा सेमीकंडक्टर पार्क
Yamuna Authority's hopes get wings: Semiconductor park will be built after permission to semiconductor unit

Panchayat 24 : जेवर में केन्द्रीय केबिनेट से एचसीएल और फाक्सॉन के संयुक्त उद्यम से 3706 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित होने वाली सेमीकंडक्टर यूनिट को हरी झंडी मिलने के बाद यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की उम्मीदों कां पंख लग गए हैं। प्राधिकरण को उम्मीद है कि इसके बाद यमुना प्राधिकरण क्षेत्र सभी प्रकार के सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन जाएगा। हालांकि सेमीकंडक्टर बनाने वाली कई कंपनियां अभी भी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अपनी यूनिट लगाने के लिए संभावनाएं तलाश रही हैं। भविष्य में प्राधिकरण क्षेत्र में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं को देखते हुए प्राधिकरण 11 सौ एकड़ में एक सेमीकंडक्टर एवं ईवी पार्क बनाने जा रहा है। इससे बड़े पैमाने पर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जहां पूंजी निवेश आएगा, वहीं रोजगार के अवसर भी तेजी से पैदा होंगे।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 में केन्द्र सरकार द्वारा सेमीकंडक्टर यूनिट के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। यह देश की छठवीं और उत्तर प्रदेश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट है। हालांकि यह देश की की अन्य पांच सेमीकंडक्टर यूनिटों से कहीं अधिक उपयोग में आने वाली सेमीकंडक्टर चिप का निर्माण करेगी। यहां बनने वाली चिप का प्रयोग मोबाइल, लैपटॉप, पीसी और ऑटोमोबाइल आदि में प्रयोग किया जाएगा। वहीं, देश की पांच अन्य सेमीकंडक्टर यूनिट गुजरात और असम में निर्माणाधीन हैं।
वहीं, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पास पूर्व में हीरानंदानी ग्रुप की टार्क सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, भारत सेमी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड और जापान की पेनासोनिक आदि कंपनियां अपनी सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने के लिए आवेदन कर चुकीक हैं। हालांकि अभी तक इन्हें शासन की हरी झंडी नहीं मिली है। टार्क सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 115 एकड़, भारत सेमी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने 50 एकड़ जमीन की मांग की है।
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-6 में बनेगा सेमीकंडक्टर पार्क
केन्द्रीय केबिनेट से एचवीएल-फॉक्सान के संयुक्त उद्यम से सेक्टर-28 में बनने वाली यूनिट के बाद जिस तरह से सेमीकंडक्टर बनाने वाली राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों का यमुना प्राधिकरण की ओर रूझान दिख रहा है उससे उत्साहित होकर प्राधिकरण से सेक्टर-6 में सेमीकंडक्टर एवं ईवी पार्क बनाने का विचार शुरू कर दिया है। सेमीकंडक्टर पार्क का निर्माण 11 सौ एकड़ जमीन पर किया जाएगा। इसमें से 500 एकड़ में सेमीकंडक्टर और 600 एकड़ जमीन पर ईवी पार्क का निर्माण किया जाएगा।