दिल्ली

दुसाहस : थाने में घुसकर चार पुलिसकर्मियों और और होगार्ड पर चाकू से किया जानलेवा हमला

Audacity: Four policemen and Hoggard were attacked with a knife after entering the police station.

Panchayat24 : पूर्वी दिल्‍ली के शाहदरा में स्थित साइबर थाने में एक व्‍यक्ति ने चार पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सभी पुलिसकर्मियों और होमगार्ड को गंभीर चोटें आई है। सभी को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने हमलावर को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार दोपहर एक व्‍यक्ति साइबर थाने की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया। वह वीडिया बना रहा था। पुलिस वालों ने वीडियो बनाने का कारण पूछा और वीडियो नहीं बनाने की बात कही। इस बात को लेकर आरोपी बिखर गया और चाकू निकालकर हमला शुरू कर दिया। हमले में सुनील नामक कांस्‍टेबल की हालत गंभीर बनी हुई है। इतना ही नहीं आरोपी ने खुद को दीवार से टकराया जिससे उसे भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को एक शिकायतकर्ता बता रहा है।

 

Related Articles

Back to top button