पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, बाइक चोरी के लिए रेकी कर ऐसा स्थान तलाशते थे जहां नहीं होते थे सीसीटीवी कैमरे
Three arrested in police encounter, they used to do recce to steal bikes and search for a place where there were no CCTV cameras

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में पुलिस ने मुठभेड़ में दिल्ली एनसीआर में बाइक चोर करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई दस बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिन में घूम-घूमकर ऐसे स्थानों को चिन्हित करते थे जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्योंकी तलाश कर रही है। मामला बिसबरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हैबतपुर प्वाइंट के पास पुलिस टीम वाहनों की तलाशी कर रही थी। सुदामापुरी पुलिया की ओर से पुलिस को एक पल्सर बाइक आती हुई दिखाई दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने पीछा कर उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा पाकर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से मोनू यादव (20) निवासी जिला हापुड़ के रूप में हुई है। मोनू वर्तमान में गाजियाबाद जिले के शाहपुर बम्हैटा गांव में जितेन्द्र यादव के मकान में रहता था। दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। इन्हें पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर दबोच लिया। दोनों आरोपियों की पहचान पवन (20) निवासी जिला अलीगढ़ और मानश उर्फ सोनू निवासी जिला हरदोई के रूप में हुई है। पवन वर्तमान में गाजियाबाद के लालकुआं क्षेत्र में रह रहा था जबकि मानष बादपुर कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर सुनारसी गांव में रह रहा था।