सिनेमा

धमकी : बॉलीवुड एक्‍टर के पिता को पत्र में लिखकर कहा, बेटे का हश्र सिद्धु मूसेवाला जैसा होगा

Threat: In a letter to Bollywood actor's father, he said, son's fate will be like Sidhu Moosewala

Panchayat24.com : हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धु मूसेवाला की हत्‍या के बाद बॉलीवुड के एक बड़े एक्‍टर को भी जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। धमकी एक पत्र में लिखकर दी गई है। पत्र में एक्‍टर के पिता से कहा गया है कि उसके बेटे का हश्र सिद्धु मूसेवाला जैसा होगा। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एक्‍टर और उसके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान के पिता सलीम खान रविवार सुबह जॉगिंग के लिए पार्क में गए हुए थे। जांगिंग के बाद वह कुछ पल आराम के लिए एक बैंच पर बैठ गए। बैंच पर ही उन्‍हें एक पत्र मिला। पत्र में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में लिखा हुआ था कि सलमान खान का हश्र भी सिद्धु मूसेवाला जैसा होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीबी और  एलबी लिखा हुआ था। माना जा रहा है कि जीबी का मतलब गोल्‍डी बरार और एलबी का मतलब लॉरेंस बिश्रनोई माना जा रहा है। मामला प्रकाश में आने के बाद मुम्‍बई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, गृह मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई टीम ने सलमान खान के घर पहुंचकर जायजा लिया।

लॉरेंस बिश्रनोई से पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमाल खान को धमकी के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्रनोई से भी पूछताछ की। लॉरेंस बिश्रनोई वर्तमान में दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल की कस्‍टडी में है। बता दें कि लॉरेंस बिश्रनोई का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धु मूसेवाला की हत्‍या में आया था। उसने पूर्व में भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल, सलमान खान का नाम का नाम काला हिरण हत्‍या मामले में सामने आया था। बिश्रनोई समाज काला हिरण को पूजनीय मानता है। इस लिए सलमान खान से काला हिरण की मौत का बदला लेने के लिए लारेंस बिश्रनोई को जान से मारने की धमकी दी थी।

 

Related Articles

Back to top button