अन्य राज्य

उत्‍तराखण्‍ड बस हादसा : विमान से मध्‍य प्रदेश लाए जाएंगे सभी 26 शव

Uttarakhand Bus Accident: All 26 bodies will be brought to Madhya Pradesh by plane

Panchayat24.com : उत्‍तराखण्‍ड़ में यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिर गई। बस में 30 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही उत्‍तराखण्‍ड़ राज्‍य की राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बस से 26 श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की। वह लगातार राहत एवं बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए थे। वहीं, सरकार ने विमान मार्ग से सभी शवों को मध्‍यप्रदेश भेजने की व्‍यवस्‍था की है। इसके लिए भारतीय वायुसेना की मदद ली जा रही है। विमान शवों को लेकर खुजराहों पहुंचेगा जहां से शवों को अलग-अलग स्‍थानों पर भेजा जाएगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, मध्‍यप्रदेश के पन्‍ना जिले से 28 श्रद्धालु उत्‍तराखण्‍ड़ के चारधाम तीर्थस्‍थानों की यात्री के लिए निकले थे। रविवार को वह हरिद्वार से उत्‍तराखण्‍ड परिवाहन की एक बार में सवार होकर चारधाम तीर्थस्‍थानों की ओर आगे बढ़े थे। रविववार शाम को यह बस यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्‍तराखण्‍ड़ पुलिस का कहना है कि हादसे का शिकार हुई बस से 26 शव निकाले जा चुके हैं। हादसे में 23 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्‍पताल में उपाचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा हे। बताया जा रहा है कि हादसा बस का स्‍टेयरिंग फेल होने से हुआ।

हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्‍तराखण्‍ड़ में हुए बस हादसे में राजकुमार (38) राजकुंवर (58, महिला) मेनका प्रसाद (56) सरोज (54, महिला) बद्रीप्रसाद (63) करन सिंह (62) उदय सिंह (63) हक्की राजा (60) चंद्रकली (61, महिला) मोतीलाल (62) बलदेव (77, महिला) कुसुम बाई (77, महिला) अनिल कुमारी (50, महिला) कारसन बिहारी (69) प्रभा (63, महिला) शकुंतला (60, महिला) पार्वती (62, महिला) शीला बाई (61, महिला) विश्वकांत (39) चंद्रकला (57, महिला) कंछेदीलाल (62) राजाभाई (59) धनीराम (72) कामबाई (57, महिला) वृंदावन (61) कमला (59, महिला) रामसखी (63) गीताबाई (55, महिला)।

हादसे का शिकार हुए लोगों को मध्‍यप्रदेश सरकार देगी आर्थिक मदद

हादसे के बाद मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देहरादून पहुंच गए। उन्‍होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख और घ्‍ज्ञायलों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री सहित कई लोगों ने टिवीट कर घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया

उत्‍तराखण्‍ड़ में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने टिवीट कर शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने लिया कि उत्‍तराखण्‍ड में हुए बस हादसा अत्‍यंत पीडा दायक है।  जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है। प्रधानमंत्री के अतिरिक्‍त केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी, मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीयूष गोयल सहित कई लोगों ने भी इस घटना पर टिवीट कर दुख जताया है।

Related Articles

Back to top button