उत्तर प्रदेश

पेट्रोल पम्‍प संचालकों पर होगी कार्रवाई, जानिए क्‍या है मामला?

Action will be taken against petrol pump operators, know what is the matter?

Panchayat24.com : ऐसे पैट्रोल पंम्‍प संचालकों के लिए बुरी खबर है जो शासन से प्रतिबंधित होने के बावजूद खुले में पैट्रोल बेचते हैं। खाली बोतल में पेट्रोल देते हैं। दरअसल, हाल ही में हुए कानपुर दंगों के दौरान पैट्रोल पम्‍प संचालक की लापरवाही सामने आई है। एक पैट्रोल पम्‍प से बोतल में और खुले में पैट्रोल बेचा गया है। इस पैट्रोल का प्रयोग हिंसा के दौरान पैट्रोल बम के रूप में किया गया। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्जे में लेकर कमिश्नरेट पुलिस को सौंप दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल कानुपर में हुए दंगों के बाद प्रशासन की टीम ने रविवार को डिप्‍टी पड़ाव स्थित पैट्रोल पम्‍प पर छापेमारी की कार्रवाई की। आरोप है कि दंगों से एक दिन पूर्व देर शाम इस पैट्रोल पम्‍प से कई लोग बोतलों में पैट्रोल लेकर जाते हुए दिखाई दिए हैं। प्राथमिक जांच में इस बात की पुष्टि भी हो गई है। प्रशासन ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पम्‍प को सील करके पैट्रोल की बिक्री रोक दी है। पैट्रोल पम्‍प स्‍वामी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

कैसे हुई कार्रवाई ?

दरअसल कानपुर में हुए दंगों की जांच में जुटी पुलिस और प्रशासन की टीम ने पाया कि दंगों में पैट्रोल बम का भी प्रयोग किया गया था। जांच टीमों ने ने पता लगाया कि पैट्रोल बम के लिए पैट्रोल कहां से आया ? रविवार को कार्यवाहक डीएसओ जितेंद्र पाठक, बीपीसीएल सेल्स अफसर निकिता सिंह की टीम ने रामलाल एंड संस पंप पर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बीती जून की रात कई लोग पंप से बोतल में पेट्रोल ले जाते हुए दिखे, जबकि बोतल में पेट्रोल देना मना है। मी‍डिया रिपोर्ट के अनुसार जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पैट्रोल पम्‍प की डीवीआर और फुटेज पुलिस कमिश्रनर को भेज दिए हें।

 

 

Related Articles

Back to top button