दादरी नगर में सड़क पर अतिक्रमण से बढ़ने लगी ट्रेफिक जाम की समस्या, पुलिस-नगरपालिका ने एक दूसरे की जिम्मेवारी बताकर झाड़ा पल्ला, ट्रेफिक के चलते दादरी आने से कतरा रहे खरीददार
The problem of traffic jam started increasing due to encroachment on the road in Dadri Nagar, Police-Municipality shrugged it off by saying that they are each other's responsibilities, buyers are shying away from coming to Dadri due to traffic.

Panchayat 24 : जिले की एक मात्र नगरपालिका में ट्रेफिक की समस्या लगातार बनी हुई है। हालांकि ट्रेफिक पुलिस द्वारा ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कई तरह के प्रयास किए हैं। इसके बावजूद सभी प्रयास ऊपरी ही दिखाई दे रहे हैं। नगर में बढ़ती ट्रेफिक की समस्या के कारण व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। ट्रेफिक में घंटों फंसने से बचने के लिए खरीददार दादरी से खरीददारी करने से कतरा रहे हैं। वहीं, ट्रेफिक की समस्या को लेकर पुलिस और नगरपालिका गेंद को एक दूसरे के पाले में डालकर अपनी जिम्मेवारी से बचते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, नगर में लगने वाले ट्रेफिक के कारण यात्रियों को भी जाम से जूझना पड़ता है।
वेंडिंग जोन और नॉन वेंडिंग जोन का नहीं हो रहा पालन
दादरी नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनोज गोयल का कहना है कि नगर में ट्रेफिक के लिए मुख्य कारणों में से एक रहड़ी पटरी वालों द्वारा मुख्य मार्गों पर किया जाने वाला अतिक्रमण है।इसके लिए वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था का नहीं होना भी ट्रेफिक की समस्या के लिए अहम कारण है। नगरपालिका ने शहर में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन एवं पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं। इसके अनुसार रहड़ी पटरी वालों को वेंडिंग जोन में ही रहड़ी पटरी लगाने होंगे। नगरपालिका ने इन स्थानों को चिन्हित करके वेंडिंग जोन और नोन वेंडिंग जोन के बोर्ड लगा दिए हैं। इसके बावजूद अभी तक इस प्लान को नगरपालिका लागू नहीं कर सकी है। मनोज गोयल के अनुसार नगरपालिका द्वारा नगर के वेंडिग जोन और नॉन वेंडिंग जोन की सूची भी तैयार की है।
प्रभावित हो रहा है नगर का व्यापार
दादरी नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनोज गोयल का कहना है कि मुख्य मार्गों पर होने वाले अतिक्रमण से केवल नगर की यातायात व्यवस्था ही प्रभावित नहीं हो रही है, बल्कि व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। उनका कहना है कि दादरी जिले की व्यापारिक राजधानी रहा है। भले ही जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे आधुनिक शहर बस गए हैं। इसके बावजूद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के गांवों और सेक्टरों से बड़ी संख्या में लोग अभी भी खरीददारी करने दादरी आते हैं। लेकिन नगर में ट्रेफिक की बढ़ती समस्या और पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग अब खरीददारी के लिए दादरी आने से बचते हैं। यह लोग या तो स्थानीय बाजारों से खरीददारी कर रहे हैं या फिर ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं। मनोज गोयल का कहना है कि दादरी जाम में फंसने और उचित पार्किंग नहीं होने के कारण ट्रेफिक पुलिस द्वारा किए जाने वाले चालानों से से बचने के ग्रामीण ग्राहक भी ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं। ऐसे में अतिक्रमण और ट्रेफिक की समस्या के कारण दादरी का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
दादरी में बड़े अधिकारी और नेता के आने से पूर्व कुछ समय के लिए कैसे सुधर जाती है नगर की व्यवस्था ?
दादरी में लगने वाले जाम और मुख्य मार्गों पर होने वाले अतिक्रमण से क्षेत्र का आम आदमी भी परेशान है। लोगों का कहना है कि बाइपास बनने के बाद भी दादरी नगर में अतिक्रमण के कारण ट्रेफिक की समस्या लगातार बनी हुई है। लोगों के अनुसार जब किसी बड़े नेता के आने से पूर्व अतिक्रमण और ट्रेफिक व्यवस्था चाक चौबंद हो सकती है तो इसको स्थाई भी बनाया जा सकता है। लोगों का कहना है कि ट्रेफिक और अतिक्रमण से बचने के लिए पुलिस और नगरपालिका के पास इच्छा शक्ति का अभाव है। नगरपालिका के अतिक्रमण हटाने वाले अभियान औपचारिकता मात्र होते हैं। वहीं, पुलिस भी ट्रेफिक व्यवस्था सुधाने के लिए मुख्य चौराहे पर ट्रेफिककर्मी खड़े करके और वाहनों के चालानों की संख्या बढ़ाकर समस्या से इतिश्री कर लेती है।
दादरी नगरपालिका के वेंडिंग जोन और नोन वेंडिंग जोन
1- मुख्य जीटी रोड़ चौराहा (जिला सहकारी बैंक से जारचा रोड)।
2- जीटी रोड़ अयोध्या गंज के गेट से मुख्य चौराहा तक।
3- जीटी रोड़ स्थित सोना हलवाई की दुकान से घनश्याम रोड़ स्थित ट्रांसफार्मर तक।
4- रेलवे रोड़ स्थित पालिका मार्केट के आगे से अयोध्या गंज गेट तक ।
दादरी नगरपालिका के वेंडिंग जोन
1- रेलवे रोड़ पर सचदेवा नर्सिंग होम के सामने से मौहल्ला पंजाबियान को जाने वाले रास्ते तक।
2- रेलवे रोड़ पर पायल टॉकिज के सामने से सूरज बैंड के पास तक।
3- रेलवे रोड़ पर 24 फुटा रोड़, तुलसी विहार के पास और रेलवे स्टेशन रोड़ से चमन की दुकान तक (पूर्वी दिशा में)।
4- रेलवे रोड़ पर कटैहरा भट्टा रोड़ पर ट्रान्सफार्मर से आगे से लाला केदारनाथ की कोयला फैक्ट्री तक।
5- जीटी रोड़ पर रामभूल के खोखे से रामभवन होते हुए मस्जिद तक।
6- बिसाहड़ा रोड़ पर बड़े तालाब के पास स्थित एलएमसी भूमि पर।
दादरी नगरपालिका में नोन पार्किंग जोन
1- रेलवे रोड़ पर वीन अस्पताल के आसपास का क्षेत्र।
2- रेलवे रोड़ पर यशोदा पॉली क्लीनिक के आसपास का क्षेत्र।
3- रेवले रोड़ पर दुर्गा हॉस्पिटल के आसपास का क्षेत्र।
4- रेलवे रोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक के आसपास का क्षेत्र।
5- रेलवे रोड़ पर सैफी मार्किट के आसपास का क्षेत्र।
6- जीटी रोड़ पर वैदिक कन्या इण्टर कॉलेज के आसपास का क्षेत्र।
7- जीटी रोड़ पर तहसील के आसपास का क्षेत्र।
8- जीटी रोड़ पर वैदिक कन्या इण्टर कॉलेज के आसपास का क्षेत्र।
9- जीटी रोड़ पर सरकारी अस्पताल के आसपास का क्षेत्र।
10- जीटी रोड़ पर मण्डी गेट के आसपास का क्षेत्र।
11- बिसाहड़ा गेट पर मण्डी गेट के आसपास का क्षेत्र।
12- जीटी रोड़ पर नगरपालिका परिषद कार्यालय के आसपास का क्षेत्र।
13- जीटी रोड़ पर स्टेट बैंक के आसपास का क्षेत्र।
क्या कहती हैं दादरी नगरपालिका की कार्यपालक अधिकारी
इस संबंध में दादरी नगरपालिका की कार्यपालक अधिकाीर दीपिका शुक्ला का कहना है कि अतिक्रमण को हटाने के लिए दादरी नगरपालिका द्वारा समय समय पर अभियान चलाया जाता है। नगरपालिका के पास सीमित संसाधन हैं। अन्य काम भी करने होते हैं। पुलिस की ओर से भी पर्याप्त सहयोग नहीं मिलता है। बिना पुलिस की सहभागिता के लोग नगरपालिका को गंभीरता से नहीं लेते हैं। कार्यपालक अधिकारी ने पूर्व में नगर में तैनात एक पुलिस अधिकारी को इसका शानदार उदाहरण बताया। हाल ही में नगरपालिका ने अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया था। पुन: दीपावली से पूर्व नगरपालिका अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाएगी।
क्या कहते हैं एसीपी-द्वितीय, ग्रेटर नोएडा
इस सबंध में एसीपी द्वितीय ग्रेटर नोएडा सार्थक सेंगर का कहना है कि अतिक्रमण के कारण दादरी नगर में ट्रेफिक की समस्या उत्पन्न होती है। अतिक्रमण हटाने का काम नगरपालिका के अधिकार क्षेत्र में आता है। नगरपालिका द्वारा जब भी अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल मांगा जाता है, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुहैया कराया जाता है। हाल ही में इस बारे में नगरपालिका के अधिकारियों के संग बैठक पुलिस की बैठक हुई थी। बैठक में नगरपालिका को वेंडिंग जोन, नोन वेंडिंग जोन और पार्किग स्थलों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही है। नगरपालिका ने वेंडिंग जोन और नोन वेंडिंग जोन तथा नोन पार्किंग जोन की सूची तैयार की है। लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर पुलिस को यह सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है।