ऑन लाइन हनी ट्रै्प में फंसाकर उद्यमी से लूटपाट एवं हत्या करने वाले गिरोह का खुलासा
Revealed the gang who robbed and killed the entrepreneur by trapping him in the online honey trap
Panchayat 24 : नोएडा स्थित कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने ऑन लाइन लोगों को ग्राहकों को फंसाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। बीते जनवरी उद्यमी का शव मिला था। पुलिस के अनुसार उद्यमी की हत्या भी इसी गिरोह ने की थी और उससे कार लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस गिरोह की 2 महिला और 1 पुरूष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नशे की 54 गोलियां और उद्यमी की कार भी बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह के अनुसार कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर एफएनजी रोड पर सोरखा गांव के पीछे से गाजियाबाद के राहुल विहार निवासी संदीप उर्फ सन्नी, जोधपुर की मंडोर रोड निवासी सारा उर्फ शाहना और जयपुर निवासी सना को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सेक्टर-82 निवासी फैक्ट्री संचालक उमेश का शव जनवरी में सेक्टर-117 स्थित एक होटल में मिला था। आरोपियों ने अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ खिलाया था जिससे उद्यमी की मौत हो गई। पुलिस ने संदीप के पास से पुलिस ने मृतक उमेश की लूटी गई कार, आधार कार्ड व वीजा कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इंटरनेट पर ऑनलाइन एवं कई तरीके के एप की मदद से लोगों की आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगा लेते थे। बाद में सम्पन्न लोगों को टिडर तथा अन्य एप की मदद से उनसे मदद कर किसी तरह उनका मोबाइल नम्बर हासिल कर वॉटसएप कॉल कर हनी ट्रैप में फंसा लेते थे। इसके बाद इस गिरोह द्वारा जाल में फंस चुके लोगों को ब्लैकमेल किया जाता था। अपनी मनचाही जगह पर बुलाकर पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला देते थे। बेहोश होने के बाद पीडित से लूटपाट करते थे। नशे की अधिक मात्रा होने पर कई बार पीडित की मौत भी हो जाती थी।