नोएडा जोन

नोएडा में रफ्तार का कहर : कार ट्रेक्‍टर की भिड़त में चार की मौत, एक की हालत गंभीर, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Speed ​​wreaks havoc in Noida: Four killed, one in critical condition in car-tractor collision, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : नोएडा जोन से तेज रफ्तार के कारण एक दर्दनाक खबर आ रही है। नोएडा से दिल्‍ली जा रहे कार सवार चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। तेज रफ्तार कार ने ट्रेक्‍टर ट्रॉली को टक्‍कर मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया हे। वहीं, एक अन्‍य का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रेक्‍टर को कब्‍जे में ले लिया है। पुलिस मामले में आवश्‍यक कार्रवाई कर रही है। मामला सेक्‍टर-24 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्‍टर-24 कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत बीते रविवार देर रात एक ट्रेक्‍टर ने एक अल्‍टो कार को टक्‍कर मार दी। हदसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। कार में सवार सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कड़ी मशक्‍कत के बाद कार से बाहर निकाला। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्‍य को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार दिल्‍ली के न्‍यू कौंडली निवासी मोहित, विशाल, मनीष, बिट्टू और उत्‍तम अल्‍टो कार में सवार होकर नोएडा खाना खाने के लिए आए थे। देर रात खाना खाकर लौटते समय उनकी कार की सामने से आ रही ट्रेक्‍टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुझे देर रात सूचना मिली थी कि सेक्‍टर 10 और सेक्‍टर 11 के बीच सड़क पर भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली थी। हादसे में एक युवक कार में बुरी तरह से फंस गया था। दो की मौके पर ही मौत हो गई थी । तीन लोगों  को  गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां दो अन्‍य घायलों की भी मौत हो गई। एक का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। कार की गति बहुत तेज थी। ट्रेक्‍टर से सीधी भिड़त हुई थी।

Related Articles

Back to top button