दादरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे को मारी गोली, दो लोगों पर लगा जानलेवा हमला करने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Son of former block chief of Dadri shot, two people accused of murderous attack, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : दादरी ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र सिंह भाटी उर्फ पप्पू प्रमुख के बेटे पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार पीडित पक्ष की ओर से दो लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है। घटना को सेंट्रल नोएडा क्षेत्र में अंजाम दिया गया। पीडित को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसको ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पीडित का उपचार चल रहा है। मामला बादलपुर कोतवली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व दादरी ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र भाटी उर्फ पप्पु प्रमुख निवासी कठैहरा की दादरी में पिज्जा हट रेस्टोरेंट है। बुधवार देर शाम एक स्विफ्ट कार सवार दो युवक अरूण निवासी चिटैहरा और विकास बढ़पुरा वहां पहुंचे। अविनाश भी उनके साथ कार में बैठ गया। दोनों युवक अविनाश को अपने साथ ले गए। पुलिस के अनुसार कार सवार दोनों युवक अविनाश के परिचित थे। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक अविनाश को बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के बम्बावड़ गांव के पास ले गए। वहां उन्होंने अविनाश को गोली मार दी। गोली पीडित के पैर में लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडित को उपचार के लिए दादरी स्थित मोहनस्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीडित को ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडित की हालत सामान्य बताई जा रही है। आला अधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटनास्थल को लेकर बनी रही भ्रम की स्थिति
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र सिंह भाटी के बेटे पर गोली चलने की घटना से संबंधित घटनास्थल को लेकर पुलिस के बीच भ्रम की स्थिति बनी रही। सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दादरी में गोली चली है। कुछ देर बाद पता चला कि गोली पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे को बढ़पुरा गांव के पास गोली मारी गई है। पुलिस तुरन्त सक्रिय हुई। लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर कोई इस प्रकार की घटना घटित होने की सूचना नहीं मिली। बाद में पता चला कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे को गोली बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के बम्बावड तथा राजतपुर गांव के पास मारी गई है। तुरन्त ही बादलपुर कोतवली पुलिस भी सक्रिय हुई। बादलपुर पुलिस काफी समय तक घटनास्थल को तलाशती रही।