शिव नादर यूनिवर्सिटी ने किया सुपोषित दादरी पोषण कार्यक्रम का शुभारंभ, शारारिक रूपसे कमजोर लोगों को मिलेगा लाभ
Shiv Nadar University launched the Suposhit Dadri Nutrition Project, physically weak people will get benefit

Panchayat 24 : समाज कल्याण के क्षेत्र में शिव नादर विश्वविद्यालय ने सुपोषित दादरी परियोजना का शुभारंभ किया। दादरी सरकारी अस्पताल में आयोजित कार्यकम में दादरी ब्लॉक के आठ गांवों में किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और शारारिक रूप से कमजोर बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में विटामिन डी, आयरन और हीमोग्लोबिन की कमी से निपटने जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम को एनजीओ प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
इस समुदाय-केंद्रित कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और शारारिक रूप से कमजोर बच्चों आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व सभी के लिए सुलभ हों। जिससे इनके मानसिक एवं शारारिक विकास में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर पोषण स्वास्थ्य के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी में उल्लेखनीय कमी लाना, पोषण और स्वास्थ्य के बारे में समुदाय का ज्ञान बढ़ाना और पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्थानीय क्षमता को मजबूत करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. संजीव ने दैनिक जीवन में पोषण के महत्व के बारे में बात की और आम धारणाओं के संदर्भ में फैली भ्रांतियों को भी दूर किया। इस मौके पर रॉबिन सरकार ने एसएनयू की प्रतिबद्धता के तहत सभी पहलों के पैमाने का वर्णन किया और वर्तमान कार्यक्रम का वर्णन किया। ‘ रॉबिन सरकार (निदेशक, दादरी विकास कार्यक्रम), प्रसेनजीत सेनगुप्ता (कार्यक्रम प्रमुख, दादरी विकास कार्यक्रम), डॉ. संजीव सारस्वत (चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी दादरी), मंजू वर्मा (सीडीपीओ, दादरी) और डॉ. अमृता मिश्रा (निदेशक, पीसीआई) सहित प्रमुख हितधारकों, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एसएनयू कार्यक्रम टीम, सीएचसी स्वास्थ्य टीम, स्थानीय एसएचजी सदस्य और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल थे। और सामुदायिक स्वास्थ्य से जुड़ी हुई हस्तियों ने भाग लिया।