पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के बाद उठे सवाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
Questions raised after the death of the accused in police custody, will be revealed after the post mortem report

Panchayat 24 : नोएडा जोन में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत का मामला प्रकाश में आया है। हिरासत में आरोपी की मौत की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद पुलिस की शैली पर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस मामले को अचानक स्वास्थ्य खराबी के चलते मौत की बात कह रही है। वहीं, कुछ लोग इसको हत्या बता रहे हैं। पुलिस ने पीडित परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस के आला अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामले का खुलासा होने की बात कह रहे हैं। मामला सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मूलरूप से बिहार के रहने वाले तनवीर को अवैध शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय वह नशे की हालत में था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। वर्तमान में वह नोएडा के सेक्टर-44 स्थित छलैरा गांव में रह रहा था। पुलिस के अनुसार देर रात अचनक उसकी हालत बिगड़ने लगी। तुरन्त ही उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए नोएडा जोन के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगवाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा।