नोएडा जोन

फार्म हाऊस में चल रही बीयर और हुक्‍का बार की पार्टी पर पुलिस ने मारा छापा, 11 पुरूष और 2 महिला गिरफ्तार

Police raided the beer and hookah bar party going on in the farm house, 11 men and 2 women arrested

Panchayat 24 : नोएडा पुलिस ने सेक्‍टर-135 स्थित फार्म हाऊस में चल रही बीयर एवं हुक्‍का पार्टी पर छापेमारी की कार्रवाई की। फार्म हाऊस में हुक्‍का एवं बीयर पार्टी के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चल रही थी। पुलिस ने मौके से 11 पुरूष तथा 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, डीे जाइट, हुक्‍का तथा कई प्रकार का फ्लेवर बरामद किया है। मामला एक्‍सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, सोशल मीडिया पर मुजरा पार्टी के नाम से एक पोस्‍टर वायरल हो रहा था। इसमें हुक्‍का एवं बीयर पार्टी का जिक्र किया गया था।  मामले का संज्ञान लेते हुए एक्‍सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने डूब क्षेत्र में स्थित राजमहल फार्म हाऊस पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आयोजकों ने पुलिस को बताया कि यहां पर एक गाने को रिलीज करने का कार्यक्रम चल रहा था। पुष्टि के लिए पुलिस टीम के द्वारा फार्म हाऊस के अंदर निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस टीम के सामने चौकाने वाले दृश्‍य आए। अंदर अनैतिक गतिविधियां चल रही थी। शराब का सेवन किया जा रहा था। हुक्‍का बार सजा हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्‍ली एनसीआर और दूसरे राज्‍यों से भी लोग इस पार्टी में हुए शामिल

डूब क्षेत्र में स्थित राजमहल फार्म हाऊस में चल रही इस पार्टी में दिल्‍ली एनसीआर और दूसरे राज्‍यों से भी लोग शामिल हुए थे। यहां दिल्‍ली, गाजियाबाद, गुरूग्राम, चंडीगढ़ और पुणे से लोग आए हुए थे। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि फार्म हाऊस संचालक से जानकारी करने पर पता चला कि उन्‍होंने इस तरह के किसी भी कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं ली हुई थी। इस प्रकार का कोई आवेदन भी नहीं किया गया था।

मौके से बरामद सामान

पुलिस को मौके से 5 स्पीकर, 2 स्पीकर स्टेण्ड, 2 डीजे एम्पीफायर, 1 डीजे लाइट, 7 हुक्के भिन्न-भिन्न प्रकार, 11 डिब्बे तम्बाकू (भिन्न-भिन्न प्रकार का नशीला फ्लेवर) व शराब-2 बोतल यूपी मार्का भरी हुई, 6 बोतल दिल्ली व हरियाणा मार्का बरामद हुए है। एक अन्य व्यक्ति राहुल उर्फ विक्की पता अज्ञात राजमहल फार्म हाउस डूब क्षेत्र सेक्‍टर-135 नोएडा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Related Articles

Back to top button