नोएडा जोन

ई-रिक्‍शा लुटेरों से पुलिस मुठभेड़, पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल, तीन आरोपी धरे गए

Police encounter with e-rickshaw robbers, one accused injured in police firing, three accused arrested

Panchayat24 : नोएडा पुलिस और ई-रिक्‍शा लुटेरों के बीच रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक बदश घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी के दो अन्‍य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों के कब्‍जे से पुलिस ने लूटा गया ई-रिक्‍शा और अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामला सेक्‍टर-39 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है मामला ?

जानकारी के अनुसार राजेश शाह निवासी बिहार सेक्‍टर-1 स्थित  झोपड़ी में रहता है। वह ई-रिक्‍शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। बीते रविवार को कुछ लोगों ने उसकी ई-रिक्‍शा को रजनी गंधा चौक सेक्‍टर-16 से बुक कराकर महामाया फ्लाई ओवर के लिए ले गए थे। रास्‍ते में गलत रास्‍ते पर ले जाकर ई-रिक्‍शा सवारों ने ई-रिक्‍शा को लूट लिया। पीडित ई-रिक्‍शा चालक को सुनसान स्‍थान पर फैंक दिया। आरोपी ई-रिक्‍शा लेकर फरार हो गए। पीडित ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। रविवार तड़के पुलिस टीम को सूचना मिली कि ई-रिक्‍शा को लूटने वाले आरोपी ई-रिक्‍शा लेकर कहीं जा रहे हैं।

पुलिस टीम ने जांच अभियान शुरू कर दिया। तभी पुलिस को एक ई-रिक्‍शा में कुछ लोग सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने ई-रिक्‍शा चालक को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। पुलिस टीम ने पीछा कर घेराबंदी कर दी। घिरता हुआ देख आरेापियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवई में पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया। घायल की पहचान रोहित उर्फ मोनू उर्फ राहुल निवासी गेझा के रूप में हुई है। पुलिस ने दो अन्‍य आरोपियों राज निवासी कानपुर और मनीष निवासी एटा के रूप में हुई। सभी आरोपी वर्तमान में नोएडा में रह रहे थे। एडीडीसीपी रणविजय सिंह के अनुसार पूछताछ में पता चला कि इन्‍होंने ही शनिवार को ई-रिक्‍शा चालक को बंधक बनाकर ई-रिक्‍शा लूटी थी।

 

 

Related Articles

Back to top button