जिला प्रशासन

एनपीसीएल उपभोक्‍ताओं के काम की खबर : अवकाश के दिन भी खुला रहेगा बिजली कंपनी का कार्यालय, जमा करा सकेंगे बिल

News of work of NPCL consumers: Electricity company office will remain open even on holidays, bills will be deposited.

Panchayat 24 :  जिले में बिजली आपूर्ति करने वाली नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने अपने उपभोक्‍ताओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। उपभोक्‍ताओं की असुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कंपनी ने आगामी अवकाश वाले दिनों में भी कार्यालय खुले रखने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के पीछे कंपनी का उद्देश्‍य है कि बिजली का बिल जमा करने वाले उपभोक्‍ताओं को किसी भी तरह से होने वाली असुविधा की संभावना को समाप्‍त करना है। इससे बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली का बिल जमा करने में सुविधा होगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

एनपीसीएल के प्रवक्‍ता मनोज झा ने बताय कि आगामी दिनों में गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार को लगातार तीन दिनों तक अवकाश रहेगा। ऐसे में कंपनी के उपभोक्‍ताओं को अपने बिजली के बिल जमा कराने में असुविधा हो सकती है। इस बात का ध्‍यान रखते हुए कंपनी ने अवकाश के दिनों में भी कार्यलय में बिल जमा करने का निर्णय लिया है। बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्‍ता नॉलेज पार्क द्वितीय स्थित कंपनी कार्यालय पर अपने बिजली के बिल जमा करा सकते हैंं। मनोज झा के अनुसार नॉलेज पार्क द्वितीय स्थित कंपनी कार्यलय आम दिनों की तरह खुला  रहेगा। कंपनी ने यह पूरी व्‍यवस्‍था उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिए की गई है।

Related Articles

Back to top button