अंतर्राष्ट्रीययमुना प्राधिकरण

भारत और जापान एक और क्षेत्र में तलाश रहे हैं साझी संभावना, कल जापानी प्रतिनिधिमण्‍डल यीडा पहुंचेगा

India and Japan are exploring joint possibilities in another area, Japanese delegation will reach Yida tomorrow

Panchayat 24 : भारत और जापान के अन्‍त‍र्राष्‍ट्रीय पटल पर मजबूत दोस्‍ताना संबंध हैं। भारत में जापान कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। वर्तमान में भारत में जापान की मदद से कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। एक और क्षेत्र में जापान भारत के साथ मिलकर काम करने का इच्‍छुक है। इस क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने के लिए मंगलवार को जापान का प्रतिनिधिमण्‍डल यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पहुंच रहा है।

क्‍या है पूरा मामला ?

यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को ओएसडी शैलेन्‍द्र भाटिया के अनुसार जापान भारत के साथ मिलकर चिकित्‍सा उपकरण उत्‍पादन के क्षेत्र में मिलकर काम करने का इच्‍छुक है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनाए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में मेडिकल डिवाइस यूनिट लगाने की संभावनाएं तलाशने के लिए जापान की मेडिकल एक्‍सीलेंस संस्‍था का एक छ: सदस्‍यीय प्रतिनिधिमण्‍डल डॉ केनजी शिबुआ के नेतृत्‍व में यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पहुंच रहा है।

प्राधिकरण अधिकारी इस प्रतिनिधिमंडल को सबसे पहले प्राधिकरण क्षेत्र में चल रही बड़ी परियोजनाओं तथा मेडिकल डिवाइस पार्क की विशेषताओं से अवगत करायेंगे। इस संबंध में एक प्रजेंटेशन उनके समक्ष प्रस्‍तुत किया जाएगा। तत्पश्चात प्रतिनिधिमंडल को मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा कराया जाएगा। श्री शैलेन्‍द्र भाटिया ने उम्‍मीद जताई है कि सबकुछ ठीक रहा तो जल्‍द ही मेडिकल डिवाइस पार्क में जापानी कंपनियां भी विश्‍व स्‍तरीय मेडिकल डिवाइस यूनिट लगाएंगी।

बता दें कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जापानी जापान और दक्षिण कोरिया के औद्योगिक शहरों बसाए जा रहे हैं। यह शहर लगभग 760 हेक्‍टेयर जमीन पर बसाए जाएंगे। इस परियोजना के अन्‍तर्गत नोएडा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के पास दो क्षेत्रों को जापानी और कोरियाई औद्योगिक शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां दोनों देशों की कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक उत्‍पाद यूनिट स्थापित करेंगी।

Related Articles

Back to top button