सेंट्रल नोएडा जोन
Trending

पुलिस कमिश्नर की सेंट्रल नोएडा में बड़ी कार्रवाई : डीसीपी से लेकर उपनिरीक्षक तक पर गिरी गाज, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Police Commissioner takes big action in Central Noida: From DCP to Sub-Inspector, everyone is in trouble, know the whole matter

 गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के लिए बुधवार का दिन अच्‍छा नहीं रहा। दोपहर में ग्रेटर बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में जीवन स्‍टेलर हाऊसिंग सोसायटी के रहने वाले व्‍यक्ति की अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा हत्‍या कर दी गई। उनका शव सड़क किनारे ग्रीन बेल्‍ट में मिला। वहीं, देर शाम पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने दो दिन पुराने एक मामले में कराई गई जांच के आधार पर  कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी और दो कांस्‍टेबल पर गाज गिरा दी है। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान होने के बावजूद दो दिनों तक कार्रवाई नहीं करने और घटना को छिपाने पर उन्‍हें सेंट्रल जोन डीसीपी पद से हटा दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार दो दिन पूर्व बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत एक कैब चालक से अवैध से रूपये लेने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने मामला संज्ञान में आने पर मामले की जांच के आदेश एसीपी-2 को दिए। एसीपी ने मामले की जांच कर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह के आदेश बिसरख कोतवाली पर उपनिरीक्षक अमित मिश्रा को बर्खास्‍त कर दिया गया है। उनके दो साथियों अभिनव और आशीष के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना में प्रयुक्‍त दो गाडियां, स्‍कार्पियों और हुन्‍डई को भी सीज कर दिया गया। प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। अन्‍य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है।

वहीं, पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविन्‍द कुमार, गौर सिटी प्रथम चौकी प्रभारी रमेश चन्‍द्र तथा उपनिरीक्ष्‍ज्ञणक मोहित को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, डीसीपी सुनीति को को सेंट्रल नोएडा जोन से हटा दिया गया है। उनके स्‍थान अभी तक डीसीपी क्राइम के पद पर तैनात शक्ति मोहन अवस्‍थी को सेंट्रल नोएडा जोन का डीसीपी बनाया गया है। पुलिस मीडिया सेल के अनुसार डीसीपी सुनीति ने मामला संज्ञान में होने के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तथा छुपाए रखा।

पुलिस कमिश्नर ने सूरजपुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह को बिसरख कोतवाली प्रभारी बनाया है। उनके स्‍थान पर ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सूरजपुर कोतवाली का प्रभार संभालेंगे। वहीं, अनिल पाण्‍डे को पुलिस लाइन से ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button